सोनहर पैक्स चुनाव गड़बड़ी में निर्वाचन प्राधिकार ने Rohtas DDC से माँगा जाँच रिपोर्ट :Jansagar News
Sasaram(Rohtas): सोनहर पैक्स चुनाव में धांधली का मामला अब राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पास पहुँच गया है. जिसके बाद उक्त मामले में निर्वाचन प्राधिकार द्वारा 24 घंटे में रोहतास के उप विकास आयुक्त DDC को स्वयं जाँच करके रिपोर्ट माँगी गई है. अब देखना यह दिलचस्प है कि DDC द्वारा क्या रिपोर्ट भेजा जाता है.
उसी रिपोर्ट के आधार पर राज्य निर्वाचन प्राधिकार कोई भी फैसला ले सकता है. हालांकि उक्त मामले में पुरी संभावना है कि जिस बूथ पर मतदान में गड़बड़ी हुई है, वहां पुनः वोटिंग होगी.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि शिवसागर प्रखंड के सोनहर पैक्स में विगत 26 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुआ था. जहाँ कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में थे. इसके लिए सोनहर गाँव में हीं कुल 6 बूथ भी बनाए गए थे. यहाँ मौजूदा पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह और जोखन बिन्द में कड़ा मुकाबला था.
27 नवंबर को ज़ब शिवसागर में मतगणना शुरू हुई तो, बूथ संख्या 2 पर 114 वोट ऐसे मिले जिसपर मतदान करने वाले मुहर के जगह पर मतपेटी सील करने वाला मुहर लगाया गया था.मतगणना में ऐसे सभी 114 मतों को अवैध करार दिया गया है.उक्त सभी बोगस वोट पर्ची पर जोखन बिंद को वोट पड़े थे.
यह मुहर प्रेजाइडिंग अधिकारी के पास होता है, मतदान के बाद पेटी सील करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किसके अनुमति से अवैध मुहर का उपयोग किया गया ? क्या जानबूझकर ऑन ड्यूटी पिठासीन पदाधिकारी ने मतदाताओं को अवैध मुहर वोटिंग करने हेतू दिया गया था ?
सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस बूथ पर यह षड़यंत्र किया गया है, उस बूथ पर कुल 410 वोट पड़े थे, जिसमें से
जोखन बिंद को 217 वोट
रामप्रवेश सिंह को 57 वोट
गलत मुहर वाले वोट 114
अन्य प्रत्याशियों को 22 वोट मिला है.
शिकायतकर्ता ने कहा
निकटतम प्रत्याशी जोखन बिंद ने बताया की, मुझे मौजूदा पैक्स अध्यक्ष ने बीडीओ शिवसागर के साथ मिलकर साजिश करके हराया है. क्यूंकि बूथ संख्या 2 पर 410 में से 217 वोट मुझे मिले हैं और जिन 114 वोट को बोगस बनाया गया है उसपर भी मुझे हीं वोट मिला है.मैंने सक्षम प्राधिकार को पुनः मतदान के लिए शिकायत किया है, जिसपर जांच रिपोर्ट माँगा गया है.अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खट खटाऊंगा लेकिन बेईमानी करके किसानों का हक नहीं मारने दूंगा.
ईधर पूर्व वार्ड सदस्य दीपक चौबे, मौजूदा वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ब्रजेश पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्त्ता गुंजन पाण्डेय इत्यादि ने बताया है की निर्वाचन आयोग के नियमावली अनुसार बूथ संख्या 2 पर पुनः मतदान होना तय है. इसलिए अबतक धांधली से सफल पैक्स अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह को जीत का सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया है.
-रत्नेश रमण पाठक, जनसागर न्यूज़