छठ पूजा पर डुमरा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुखिया तृप्ति कुमारी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड : Jansagar News Rohtas
Nokha(Rohtas): छठ पूजा के पावन अवसर पर छतौना पंचायत के डुमरा गाँव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पंचायत की मुखिया तृप्ति कुमारी ने किया। इस कार्यक्रम में छठ पूजा की महिमा और आस्था के प्रतीक के रूप में स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गईं, जिन्हें देखकर सभी ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।
मुखिया तृप्ति कुमारी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पिछले तीन वर्षों के अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि पंचायत में सड़कों का निर्माण, स्वच्छता अभियान, पेयजल सुविधाओं में सुधार, और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं। तृप्ति कुमारी ने जोर देकर कहा कि पंचायत के विकास में सभी ग्रामीणों के सहयोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
मुखिया ने भविष्य की योजनाओं पर भी बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पंचायत के विभिन्न गांवों में नए कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "आने वाले वर्षों में पंचायत के सभी गांवों में विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।"
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व उप प्रमुख कैलाश पासवान, सरपंच शैलेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सचिदानंद सिंह सहित कई समाजसेवी और ग्रामीण शामिल थे। सभी अतिथियों ने मुखिया के कार्यों की सराहना की और पंचायत के विकास में अपने सहयोग का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने छठ पूजा के इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और पंचायत के विकास कार्यों को लेकर अपने समर्थन का भी भरोसा दिलाया।
-Ratnesh Raman Pathak