नोखा में जवान हुई गाँव की राजनीति, पैक्स उम्मीदवारों का दाँव पेंच शुरू -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 9, 2024

नोखा में जवान हुई गाँव की राजनीति, पैक्स उम्मीदवारों का दाँव पेंच शुरू -Jansagar News


नोखा(रोहतास):
नोखा प्रखण्ड में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न पंचायतों में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जारी है, जिसमें प्रतिनिधि अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं।


बिहार राज सहकारिता विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस बार नोखा प्रखण्ड के 11 पैक्स में ही चुनाव कराया जाएगा। नामांकन की प्रक्रिया के लिए तिथि 16 से 18 नवंबर तक निर्धारित की गई है। इस अवधि के भीतर ही सभी इच्छुक प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन के बाद चुनाव की अन्य प्रक्रियाएं आरंभ होंगी।


नोखा प्रखण्ड के 11 पैक्स में कुल 30101 मतदाता शामिल हैं, जो अपने पसंद के प्रत्याशियों को चुनने के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए 44 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों में उत्साह और जोश का माहौल देखा जा रहा है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं का समर्थन प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले वादों और योजनाओं पर भी मतदाताओं की निगाहें टिकी हैं।


प्रत्याशियों के अनुसार, इस चुनाव में सहकारी विकास और किसानों की मदद को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें चुना जाता है, तो पैक्स के माध्यम से किसानों को अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, पंचायतों में सहकारी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।


पैक्स चुनाव के इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रखण्ड के मतदाता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। नोखा प्रखण्ड के 44 बूथों पर होने वाले इस चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि कौन से प्रत्याशी सहकारिता के क्षेत्र में नेतृत्व करेंगे और किसे क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मिलेगी।

-Report: Ajay Bhatt 

-Edited & Published: Brajesh 

Post Bottom Ad