NSUI ने किया नए प्रभारी प्रधानाचार्य का स्वागत: प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद ने संभाला शाहमल देव खैरा कॉलेज का प्रभार - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2024

NSUI ने किया नए प्रभारी प्रधानाचार्य का स्वागत: प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद ने संभाला शाहमल देव खैरा कॉलेज का प्रभार

शाहमल देव खैरा कॉलेज में आज एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ, जहां एनएसयूआई के सदस्यों ने नए प्रभारी प्रधानाचार्य और अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद का स्वागत किया। एनएसयूआई कॉलेज इकाई अध्यक्ष अमित सिंह ने नए प्रधानाचार्य का पुष्प गुच्छ और माला से स्वागत किया, जिससे यह आयोजन और भी विशेष बन गया।





इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अनुराग तिवारी ने नए प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राएं आशा करते हैं कि प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कॉलेज में छात्रों का उत्थान होगा और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा, "प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद एक विद्वान और प्रखर प्रोफेसर के रूप में इस महाविद्यालय में अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे कॉलेज को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।"


प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद का योगदान


प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद, जो पहले अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख थे, ने अपने पूर्व कार्यकाल में विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। उन्होंने विभाग में स्वर्णिम योगदान दिया है, जिससे कॉलेज के नैक (NAAC) रैंकिंग में सुधार हुआ और महाविद्यालय को शीर्ष स्तर पर स्थापित करने में सहायता मिली। अनुराग तिवारी ने उम्मीद जताई कि नए प्रधानाचार्य के रूप में प्रोफेसर प्रसाद अपने अनुभवों का लाभ उठाकर कॉलेज को और भी अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कॉलेज को नैक में सर्वोच्च रैंक प्राप्त करने और छात्रों के हित में निर्णय लेने में सफलता मिलेगी।




इस मौके पर एनएसयूआई कॉलेज प्रभारी रंजन पाण्डे, विक्की अग्रहरी, ब्यूटी रॉय, छोटी पटेल, प्रीति कुमारी, शिल्पी कुमारी, शिवानी कुमारी, रितिक पाठक, विक्की कुमार, सुमित पासवान, जयप्रकाशसचिदानंद पाण्डे समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नए प्रधानाचार्य के नेतृत्व में कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।


Edited By - Brajesh Kumar Gaurav

Post Bottom Ad