रोहतास में शुरू हुआ Prashant Kishor का अभियान,शिवसागर में हुआ जनसंवाद - Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 17, 2024

रोहतास में शुरू हुआ Prashant Kishor का अभियान,शिवसागर में हुआ जनसंवाद - Jansagar News

रोहतास में शुरू हुआ Prashant Kishor का अभियान,शिवसागर में हुआ जनसंवाद - Jansagar News

jansuraaj Rohtas News


Sasaram (Rohtas): प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान के बढ़ते प्रभाव से एकतरफ जहाँ बिहार के सियासत का पारा हाई है,तो वहीँ दूसरी तरफ उनके गृह जिले रोहतास में भी उनका अभियान शुरू हो चूका है. जनसुराज टीम के युवा बीते दो सप्ताह से गांव गलियों की ख़ाक छानकर अछे लोगों को मुहीम से जोड़ रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार अबतक दो सौ से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों को जनसुराज से जोड़ा जा चूका है. बड़ी संख्या में नौजवान भी प्रशांत किशोर के भाषणों से प्रभावित हैं और अभियान से जुड़ रहे हैं .





इसी क्रम में आज शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित एक निजी हॉल में जनसुराज का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ है.कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक लोग शामिल थे. जनसंवाद के आयोजक रत्नेश रमण पाठक,राजकमल और सोनू भट्ट ने बारी बारी से लोगों को संबोधित किया और जनसुराज के विचारधाराओं से अवगत कराया. रत्नेश रमण पाठक ने कहा की पहली बार बिहार में कोई व्यक्ति पैदल घूमकर युवाओं के पलायन पर बोल रहा है. पहली बार जनता से पूछकर विधायक बनाने की बात हो रही है.इससे व्यवस्था में बदलाव होगा.




बतौर अतिथी कार्यक्रम को जनसुराज टीम के प्रतिनिधि सैफ नदीम और मोमी ने संबोधित किया और जनसुराज के सांगठनिक ढांचा पर विस्तृत जानकारी दिया.इस कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब भी दिया जा रहा था.उपस्थित लोगों ने जनसुराज का सदस्यता भी ग्रहण किया और प्रशांत किशोर से मिलने की इक्षा जताई है.





जनसंवाद कार्यक्रम में श्री भगवन,राजीव रंजन,धनजी शाह,भरत पासवान,अनिल गास्कर ,धर्मेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा भी शामिल थे. 


-जनसागर न्यूज़ डेस्क 

Post Bottom Ad