रोहतास में शुरू हुआ Prashant Kishor का अभियान,शिवसागर में हुआ जनसंवाद - Jansagar News
इसी क्रम में आज शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित एक निजी हॉल में जनसुराज का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ है.कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक लोग शामिल थे. जनसंवाद के आयोजक रत्नेश रमण पाठक,राजकमल और सोनू भट्ट ने बारी बारी से लोगों को संबोधित किया और जनसुराज के विचारधाराओं से अवगत कराया. रत्नेश रमण पाठक ने कहा की पहली बार बिहार में कोई व्यक्ति पैदल घूमकर युवाओं के पलायन पर बोल रहा है. पहली बार जनता से पूछकर विधायक बनाने की बात हो रही है.इससे व्यवस्था में बदलाव होगा.
बतौर अतिथी कार्यक्रम को जनसुराज टीम के प्रतिनिधि सैफ नदीम और मोमी ने संबोधित किया और जनसुराज के सांगठनिक ढांचा पर विस्तृत जानकारी दिया.इस कार्यक्रम में लोगों के सवालों का जवाब भी दिया जा रहा था.उपस्थित लोगों ने जनसुराज का सदस्यता भी ग्रहण किया और प्रशांत किशोर से मिलने की इक्षा जताई है.
जनसंवाद कार्यक्रम में श्री भगवन,राजीव रंजन,धनजी शाह,भरत पासवान,अनिल गास्कर ,धर्मेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा भी शामिल थे.
-जनसागर न्यूज़ डेस्क