आप भी सावधान ! एटीएम कार्ड बदलकर शिक्षिका के खाते से उड़ाये 61 हजार-Jansagar News
Sasaram : चेनारी प्रखंड क्षेत्र अनतर्गत उच्च विद्यालय चंद्रकैथी की
शिक्षिका दीक्षा कुमारी के खाते से जालसाज ने 61 हजार रुपये उड़ा लिया है.इस घटना
को अंजाम एटीएम कार्ड बदलकर दिया गया है.कल शनिवार और आज रविवार मिलाकर कुल 61
हजार रुपयों को अवैध तरीके से निकाल लिया गया है.शिक्षिका इस घटना से आहत हैं और
खुद को कोस रही है.
शिक्षिका दीक्षा कुमारी ने बताया कि शनिवार के शाम करीब साढ़े पांच
बजे वह करगहर मोड़ स्थित HDFC बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गईं थीं.उसी वक्त एक
लड़का उनके पीछे लाइन में खड़ा था,थोड़ी देर के बाद मदद का झांसा देकर उसने शिक्षिका
का कार्ड लेकर बदल दिया और आराम से निकल गया.इसके बाद दीक्षा ने भी कोई लेन-देन
नहीं किया और बाहर चली आईं.
आज रविवार को करीब आठ बजे अकाउंट से पैसे निकालने के मैसेज आने
लगे,अकाउंट से पैसे निकलते देख कर जबतक कोई कुछ करता ,पूरा खाता खाली हो चूका
था.इसके बाद एटीएम कार्ड की पड़ताल की गई तो पता चला की कार्ड बदला जा चूका है.
फिर छानबीन और बैंक ग्राहक सेवा से सम्पर्क करने पर पता चला की पैसे
उक्त बदमास ने कल शनिवार को ही 35 हजार रुपये की निकासी सासाराम गांधीनगर स्थित
HDFC के एटीएम से कर लिया है इसके बाद आज सुबह की निकासी भभुआ पूरब पोखरा स्थित
SBI के एटीएम से किया गया है.
कल सोमवार को पीड़ित शिक्षिका बैंक स्टेटमेंट के साथ साइबर थाना में
शिकायत दर्ज कराएंगी.आपको बता दें की शिक्षिका शिवसागर थाना अंतर्गत पाठक सेमरी
गांव के किसान राधिका रमण पाठक की बेटी हैं जो चंद्र्कैथी के +2 स्कूल में टीचर
हैं.
अगर ऐसे मामलों में पुलिस तकनिकी अनुसंधान करें तो बदमास पकडे जा
सकते हैं.क्यूंकि जिन दो एटीएम से पैसे निकालें गएँ हैं या जिस एटीएम में कार्ड
बदला गया है ,वहां CCTV कैमरे लगे होंगे,जिसमें बदमास जरुर आया होगा.लेकिन ऐसे
फ्रॉड से सबको सावधान रहने की जरूरत है.ऐसी घटना किसी के साथ हो सकती है.
-रत्नेश रमण पाठक, Jansagar News