नोखा को मिल गए नए ब्लॉक प्रमुख और उप-प्रमुख,आज ग्रहण किया पदभार -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 30, 2024

नोखा को मिल गए नए ब्लॉक प्रमुख और उप-प्रमुख,आज ग्रहण किया पदभार -Jansagar News

नोखा को मिल गए नए ब्लॉक प्रमुख और उप-प्रमुख,आज ग्रहण किया पदभार -Jansagar News




Rohtas (Nokha): नोखा प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह और उप-प्रमुख कैलाश पासवान की कुर्सी जाने के बाद, आज नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख और उप-प्रमुख कार्यालय का पुनः उद्घाटन नए ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार,उप-प्रमुख पुष्पा देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया है.




उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रमुख के समर्थक और सहयोगी भी मौजूद थे.प्रमुख के पक्षधर वाले गुट के तमाम पंचायत समिति सदस्य भी मौके पर खड़े दिखे हैं. नए कार्यलय में स्थान ग्रहण करने के साथ ही दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. 






सभागार में जुटे तमाम जनप्रतिनिधियों का स्वागत प्रमुख एवं उप-प्रमुख द्वारा अंग वस्त्र भेंट करके किया गया है. ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार ने बताया की अब नोखा ब्लॉक में जनता की सरकार बैठ गई है,हमारे प्राथमिकता में जनहित और जनकार्य सबसे पहले है. पब्लिक को किसी भी जायज काम के लिए प्रखंड कार्यलय का चक्कर अब नहीं लगाना पड़ेगा.




बोर्ड पर अभी भी है पुराने प्रमुख का नाम 

नए प्रमुख के निर्वाचन के साथ ही आज के कार्यक्रम की तमाम तैयारियां पूरी होती नजर आई है लेकिन प्रमुख कार्यालय में लगे नेम बोर्ड पर नए प्रमुख का नाम अबतक अंकित नही हो सका है.इस बात की चर्चा भी लोग आपस में कर रहे थे.



कार्यक्रम में पूर्वी जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ,मुखिया दयानंद सिंह, मुखिया चितरंजन तिवारी,पैक्स अध्यक्ष अक्षयवर सिंह और आधा दर्जन से अधिक बीडीसी सदस्य मौजूद थे. इसके साथ सामाजिक कार्यकर्ता पदुमन गिरी,संतोष सिंह,राकेश सिंह और सहेंद्र यादव भी मौजूद थे.

-रत्नेश रमण पाठक 

Post Bottom Ad