GNM और नर्सिंग वालों के लिए बिहार में बंपर वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन - Jansagar News
Patna(Bihar): देश भर में लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही बिहार सरकार ने नियुक्तियों का पिटारा खोल दिया है. करीब पांच लाख सरकारी पदों की रिक्तियों को सरकार द्वारा चिन्हित किया गया है,जिसे अगले डेढ़ साल में भरने का लक्ष्य रखा गया है.जिसकी शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के इस नियुक्ति विज्ञापन से हो चुकी है.
हम आपको बता दें की अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं,जिससे पहले सरकार द्वारा बड़ी संख्या में नौकरियां बांटने का लक्ष्य रखा गया है,आगामी चुनाव में जॉब एक बहुत बड़ा मुद्दा होगा.इसी के सहारे सरकार दोबारा सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना चाहती है.
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के 4500 पदों पर बहाली शुरू
State Health Society,Bihar द्वारा आज विज्ञापन जारी किया जा चूका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अंतर्गत बहाल CHO सरकार के वैलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित किये जायेंगे. जिन्हें वेतन के रूप में 40 हजार प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा.
Eligibility (योग्यता): B.Sc. Nursing/ GNM/ with CCH Details see here
Important Dates: Online Application Starts: 01 July 2024
Last date of Application : 21 July 2024
Selection process: कंप्यूटर आधारित चयन परीक्षा के आधार पर
परीक्षा/आवेदन शुल्क : General/BC/EBC/EWS (Male)- 500/-
General/BC/EBC/EWS (Female)- 250/-
SC/ST (Bihar Domicile)- 250/-
Age Limit: Minimum 21 Years
Maximum
EWS(M)- 42 Years
EWS(F)- 45 Years
BC & EBC (M&F)- 45 Years
SC/ST (M&F)- 47 Years
Advt. |
Online Apply Link: Updated Soon
Official Website Link: https://shs.bihar.gov.in
Official Advertisement: Bihar CHO Vacancy 2024 Bihar CHO Vacancy 2024
Keywords: