साकेत नगर में निगम पार्षद ने किया Rohtas Library का उद्घाटन -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 10, 2024

साकेत नगर में निगम पार्षद ने किया Rohtas Library का उद्घाटन -Jansagar News

साकेत नगर में निगम पार्षद ने किया Rohtas Library का उद्घाटन -Jansagar News



Sasaram (Rohtas) : शहर के वार्ड न० 28 स्थित साकेत नगर कॉलोनी में आज रोहतास लाइब्रेरी का शुभारंभ सैकड़ों लोगों और छात्रों के उपस्थिति में किया गया है. लाइब्रेरी का उद्घाटन स्थानीय वार्ड पार्षद सारिका कुमारी ने फीता काटकर किया है.उक्त अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता फूलन पाण्डेय भी मौजूद रहे.मुख्य अतिथि को बारी बारी से संचालक टीम ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया है.


वार्ड पार्षद महोदया ने कहा की इस तरह के प्रयास से पठन-पाठन का माहौल उत्पन्न होता है,घर में बच्चों को पढने में असुविधाएं होती हैं लेकिन लाइब्रेरी में एकांत वातावरण मिलता है.




लाइब्रेरी के संचालक रत्नेश रमण पाठक ने बताया की रोहतास लाइब्रेरी में छात्रों के अध्ययन के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं. पुर्णतः वातानुकूलित (एसी) लाइब्रेरी में आरामदायक कुर्सी,ठन्डे पानी,तेज इंटरनेट सहित लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था है.साथ ही साथ छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के 500 से अधिक किताबें भी उपलब्ध कराई गई है. छात्राओं के सुरक्षा हेतु विशेष इन्तेजाम भी किया गया है.


आस पास के छेत्र में ऐसी कोई प्रबंध नहीं थी जिससे छात्रों को दूर जाना पड़ता था,अब रोहतास लाइब्रेरी के सञ्चालन से सहूलियत होगी. 



उक्त अवसर पर भीम आर्मी के अमित पासवान,लोजपा नेता राकेश राय ,धनजी राय,नीरज मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश पाण्डेय,ब्रजेश पाण्डेय,दीपक चौबे, अखिलेश पाठक,शशिकांत चौबे,रितेश मिश्रा,शिवम् पाण्डेय,राहुल तिवारी,रिशिकांत चौबे सहित सैकड़ों लोगों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया है.

-Jansagar News Desk

Post Bottom Ad