गांव-गांव तक फुटबॉल मैच कराएगी Rohtas District Football Association ,बैठक में हुआ निर्णय -Jansagar News
बैठक में शामिल कमिटी के सदस्य |
Sasaram (Rohtas): रोहतास जिला फुटबॉल संघ की एक अहम् बैठक आज रविवार को फज़लगंज स्थित एक निजी विद्यालय में सम्पन्न हुई है. बैठक की अध्यक्षता बिहार महिला फुटबॉल संघ के सचिव महेंद्र नाथ पाण्डेय ने किया तथा सञ्चालन नरेन्द्र सिंह ने किया है.उक्त बैठक में कई अहम् निर्णय संघ के द्वारा लिया गया है,जिससे फुटबॉल खिलाडियों एवं फुटबॉल में रूचि रखने वालों को काफी राहत मिलेगी. आज के बैठक में खेल से जुड़े तमाम प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा फुटबॉल खेल को ग्रामीण स्तर तक पँहुचाने पर जोर दिया है.
बैठक में जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के द्वारा निर्णय लिया गया की अब कमिटी द्वारा फुटबॉल कम्पटीशन ग्रामीण स्तर तक कराया जाएगा,जिससे नए खिलाडियों को अपनी दक्षता का परिचय देने का अवसर मिलेगा.इसके साथ साथ राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा. फुटबॉल खिलाडियों को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए भी फुटबॉल संघ प्रयास करेगा.
आज के बैठक में फुटबॉल खिलाडियों सहित शारीरिक शिक्षक और कोच भी मौजूद थे. कार्यक्रम में पूर्व फुटबॉल खिलाडी और CISF के सूबेदार मेजर सरयू मिश्रा,बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता उदय प्रताप सिंह,Dakshin Bihar Gramin Bank के प्रबन्धक सरयू प्रसाद,किशोरी पाल, प्रोफेसर अनिरुद्ध सिंह,शशि प्रताप सिंह, NIS कोच अरविन्द सिंह,NIS Coach उपेन्द्र तिवारी,जीरण अली अंसारी, विजय प्रताप सिंह,कृष्णा सिंह, बाऊर फुटबॉल टीम के सचिव बादल सिंह,शारीरिक शिक्षक राहुल कुमार सिंह, हिंदुस्तान ब्यूरो चीफ जितेंद्र सिंह,नरेन्द्र सिंह, अनिल सिंह शेरावाली,कांग्रेस नेता जावेद अख्तर, पखनारी फुटबॉल टीम सचिव जावेद आलम, कृष्णा पाण्डेय, पूर्व सैनिक दामोदर सिंह,हीरा कुमार,राधा प्रसाद,सुनील तिवारी,अभिषेक रंजन,उपेन्द्र यादव सहित तमाम फुटबॉल टीम के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे.
-Ratnesh Raman Pathak