अकोढीगोला में ABVP का पुनर्गठन,गौतम बने नगर अध्यक्ष -Jansagar News
Rohtas (Akorhigola): कल रविवार को रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला प्रखंड में भाजपा के छात्र संगठन ABVP का विस्तार किया गया तथा स्थानीय इकाई का पुनर्गठन भी किया गया है। संगठन पुनर्गठन का कार्यक्रम विवेक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया है और उक्त कार्यक्रम का संचालन सुरज सोनी ने किया ।
संगठन विस्तार कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बिहार दक्षिण प्रांत के प्रदेश सह मंत्री राजपाण्डेय, जिला संयोजक रौशन पांडेय और विभाग संयोजक सूरज सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अब युवाओं को शिक्षा व्यवस्था और समाज के प्रति जागरूक और जवाबदेह होना पड़ेगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस काम को आगे बढ़ा रही है।
नए टीम में नगर अध्यक्ष की जिम्मेवारी गौतम कुमार को दी गई है जबकि नगर मंत्री के रूप में रौशन शर्मा ,नगर सह मंत्री हेमंत शर्मा एवम आकाश सिंह,नगर मीडिया प्रमुख संतोष कुमार,नगर SFD प्रमुख अभिजीत सिंह और नगर कार्यकारिणी सदस्य बबलू,हर्ष,रिशु,राहुल को जिम्मेदारी दी गई है।
-Ratnesh Raman Pathak