नोखा में चोरों के आतंक से परेशान व्यवसाइयों ने थाना को घेरा-Jansagar News
Nokha (Rohtas): दुकानों में सेंधमारी और चोरी की घटनाओं से आहत होकर आज नूखा व्यवसाई संघ ने स्थानीय थाना का घेराव करते हुए अपनी आक्रोश प्रकट किया है.सैकड़ो की संख्या में जुटे दूकानदार भाइयों ने विरोध में आज अपनी दुकानों को भी बंद रखा है.
व्यवसाई संघ के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विजय सेठ कर रहे थे,उन्होंने ने बताया कि बीते तीन महीनों से लगातार एक के बाद एक दुकानों में सेंधमारी हो रही है या ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है.न जाने किस रात किसकी दुकाने लूट जाये,यह स्थिति उत्पन्न हो गई है.लेकिन इनसब के बिच एक भी चोरी का उद्भेदन स्थानीय पुलिस के द्वारा नहीं किया जा सका है. ऐसे में बाज़ार के व्यापारी भाई कैसे अपना बिजनेस करें ?
थानाध्यक्ष को दिए गए अपने आवेदन में व्यापारी भाइयों ने मांग किया है की हाल ही में चोरी हुए सभी घटनाओं की पुलिस अविलम्ब उद्भेदन करें और सामान बरामद करे अन्यथा फिर से आन्दोलन पर हमें मजबूर होना पड़ेगा. दूकानदार अजय भट्ट ने कहा की अगर रात में पुलिस सख्ती से रोको टोको या गस्ती सघन करे तो ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी.
इधर व्यापारी संघ को समझाते हुए पुलिस ने कहा की ठंड की रात में चोरी की घटना बढ़ ही जाती है लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर से प्रयास कर रही है कि ऐसा अब न हो.
-रत्नेश रमण पाठक