Rohtas में दारू पीकर थाना में लड़खड़ा रहा था पुलिसकर्मी,बन गया विडियो- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 25, 2023

Rohtas में दारू पीकर थाना में लड़खड़ा रहा था पुलिसकर्मी,बन गया विडियो- Jansagar News

Bihar में Police ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां, Rajpur Police Station of Rohtas  में एक सिपाही शराब के नशे में मिला धुत

Rajpur Police Station Rohtas


थाना प्रभारी ने जांच कराने के बहाने चुपके से सिपाही को थाना परिसर से भगाया 

रोहतास जिला के राजपुर थाना, जहां बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है,लेकिन कानून का पालन करवाने वाली पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रही है। जहां थाना परिसर में एक सिपाही का शराब पीकर थाना परिसर में घूमने का वीडियो सामने आया है। जिसमें खुलेआम देखा जा सकता है कि किस कदर शराबबंदी की  धजिया उड़ाया जा रहा है।


क्या किसी हादसे की प्रतीक्षा कर रही है सासाराम नगर निगम ? कभी भी जा सकती है जान 


नशे में धुत सिपाही से बात करने पर वह उटपटांग बातें कर रहा था. राजपुर थाना प्रभारी मोहन कुमार से जब शराबी सिपाही का ब्रेथ एनालाइजर द्वारा जांच करने को कहा गया तो थाना प्रभारी के द्वारा ब्रेथ एनालाइजर मंगाया गया लेकिन बिना जांच किए टाल-मटोल करते हुए सिपाही को थाना परिसर से चुपके से भागा दिया गया। जो वहा लगे सीसीटीवी फुटेज जांच पड़ताल करने से पता चल जायेगा। 




नशे में धुत सिपाही कभी थाना परिसर में लगे अमरूद के पेड़ पर चढ़ने का प्रयास कर रहा है तो कभी पेड़ पर डंडा चलाते हुए नजर आ रहा था। वही सिपाही ने वीडियो में अपना नाम राजेश कुमार बताया है, काफी समय तक सिपाही शराब के नशे में थाना परिसर में घूमता रहा और वहा मौजूद सभी लोग उसे देखते रहे। वहीं थाना परिसर में मौजूद पत्रकार समरेश पाण्डेय द्वारा यह वीडियो बना लिया गया । 




जब सिपाही को थाना परिसर से थाना प्रभारी के द्वारा भगा दिया गया तब वहा मौजूद पत्रकार समरेश पांडे के द्वारा नशे में धुत सिपाही का पीछा किया गया तो उन्होंने देखा कि उक्त सिपाही के द्वारा पुलिस प्रशासन की एक वाहन जिसका वाहन संख्या:-BR24P4868 है, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिस के जवान बैठे हुए नजर आ रहे हैं और शराब के नशे में धुत सिपाही द्वारा ही वाहन चलाए जा रहा है। वही देखने से प्रतीत होता है कि नशे की हालात में वाहन चला रहे सिपाही के द्वारा सही से वाहन भी नहीं चलाया जा रहा है। जिसमे बैठे अन्य पुलिस कर्मियों की जान को भी खतरा है, वही इतनी बड़ी लापरवाही की जवाब देही आखिर कौन तय करेगा।

 

उगहनी गांव में Rohtas DM का जनसंवाद,बोले गलती पर कार्यवाई होगी


इस पूरे मामले को लेकर जब बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय से बात कर सारी बातों को बताया गया और कहां गया कि तत्काल ब्रेथ एनालाइजर उस सिपाही का जांच किया जाय तो उन्होंने बताया कि वह अभी प्रशासनिक काम से ही किसी अन्य थाना क्षेत्र में आए हुए हैं, इसीलिए उन्हें बिक्रमगंज पहुंचने में कुछ समय लग सकता है, उन्होंने कहा कि वीडियो उपलब्ध करा दीजिए हम जांच करवाएंगे।




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नशे में धुत सिपाही बिहार पुलिस का वाहन चालक है जो राजपुर थाना में आज अतिरिक्त पुलिस बल लेकर बिक्रमगंज से आया हुआ था।



बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि सूबे में शराबबंदी के नाम पर पीठ थपथपाने वाले सुशासन बाबू के कर्मियों के द्वारा उनके इस अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर शराबबंदी को सफल बनाने में सुशासन बाबू का साथ दिया जाता है या फिर उन्हें खुली छूट देते हुए सुशासन बाबू के चेहरे पर तमाचा जड़ने का कार्य किया जाता है।

साभार: समरेश पाण्डेय 

-जनसागर न्यूज डेस्क द्वारा प्रकाशित 


Post Bottom Ad