उगहनी गांव में Rohtas DM का जनसंवाद,बोले गलती पर कार्यवाई होगी-Jansagar News
Chenari: कैमूर पहाड़ी की तराई में स्थित उगहनी गांव के प्रांगण में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा आपके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए चलाई जा रही है। विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है। जिस विद्यालय में कमरे का अभाव है,वहां तत्काल निर्माण किया जाएगा।
गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है।अपने संबोधन के दौरान उन्होने राशन डीलरों को चेताते हुए कहा की गुणवत्तापूर्ण राशन दें, वजन कटौती की शिकायत करने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गरीबों को निशुल्क आंख के ऑपरेशन किया जाएगा। छात्रों के लिए एजुकेशनल लोन दिया जा रहा है ।छोटे-छोटे व्यवसय करने के लिए सरकार 50,000 राशि उपलब्ध करा रही है। सरकार चाहती है कि गांव का भी विकास शहर की तरह हो, गांव मे भी सारी सुविधाएं मिले ।इसके लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है।
जनसंवाद में शामिल महिलाएं |
दलित, महादलित को विकास मित्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दें ,तथा उन्हें सहयोग करें| सामाजिक सुरक्षा में उन्होंने वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,शिक्षा,सड़क बिजली,पानी, सिंचाई से संबंधित योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया. Rohtas DM naveen kumar ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है। चिकित्सक जाते हैं कि नहीं इसकी जांच की जा रही है।153 तरह की दवाएं पंचायत में उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या किसी हादसे की प्रतीक्षा कर रही है सासाराम नगर निगम ? कभी भी जा सकती है जान
Rohtas SP Vineet Kumar विनीत कुमार ने कहां की चेनारी के उगाहनी में आगामी साल में उगाहनी थाना बनने जा रहा है, सरकार आपकी सुरक्षा और सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है, पुलिस बल के जवान प्रत्येक जगह गांव गली चौराहे पर 112 नंबर डायल करते ही पहुंच जाती है, प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क खोला गया है मोहल्ले में चौकी ओपी आदि का भी निर्माण किया जा रहा है.
अतिथियों को मुखिया ज्ञानचंद सिंह ने बुके व शाल भेंट किया.इस मौके पर डीडीसी शेखर आनंद (DDC Shekhar Anand), एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद(ADM Chandrashekhar Prasad), सिविल सर्जन केएन तिवारी(Rohtas Civil Surgeon Dr. K.N Tiwari), एसडीओ आशुतोष रंजन, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, बीपीआरओ ओमप्रकाश कुमार, उप प्रमुख विकास कुमार, मुखिया ज्ञानचंद सिंह कुशवाहा, अशोक भारद्वाज, उतरी जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, उपेंद्र पासवान, मंगल राम विकास कुमार डॉ विजय शर्मा एवं एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे.-Dharmraj Gupta