Baddi में ठाकुर जी के पोखरे में बिन छठ घाट के निर्माण ही, निकाली गई साढ़े चार लाख- Jansagar News / Corruption in Shivsagar Block
Shivsagar: स्थानीय प्रखंड के कोनकी पंचायत से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो अभी चर्चा का विषय बना हुआ है।जहाँ योजना का बिन काम कराए ही योजना के नाम पर साढ़े चार लाख की दो शिफ्ट में राशि मुखिया द्वारा निकाल लिया गया है।
वार्ड सदस्य हरिओम सिंह ने बताया कि मुखिया द्वारा ठाकुर जी के पोखरे के समीप छठ घाट का निर्माण कराना था जहाँ हमलोग को अनभिज्ञ में रखकर लाखों की राशि निकाल लिया गया है।छठ घाट के निर्माण को लेकर वार्ड सदस्य हरिओम सिंह के साथ ग्रामीणों ने बताया कि इस बड्डी गांव स्थित ठाकुर जी के पास पूर्व विधायक ललन पासवान के द्वारा छठ घाट का निर्माण कराया गया था जो उस पोखरे में एकमात्र छठ घाट हैं उसके अलावा यहां एक भी छठ घाट का निर्माण नही कराया गया है।परन्तु सरकारी राशि को दो शिफ्ट मे तारीख़ 21 नवंबर को पहली बार 3 लाख रुपए और दूसरे शिफ्ट 27 नवंबर को 1,50000 रुपए की राशि निकाल ली गई हैं।परन्तु काम अभी तक नही कराया गया है।
-Amit Dubey, Shivsagar