Chenari में आठ लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 1, 2023

Chenari में आठ लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार-Jansagar News

Chenari में आठ लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार-Jansagar News | Latest Hindi News Rohtas Today | 

chenari-rohtas-news-today


Chenari(Rohtas): सरकार या पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी शराब कारोबार में कोई कमी देखने को नहीं मिल रहा है. शराब का धंधा हर गावं तक अपना पैर पसार चूका है.कुछ छोटे धंधेबाजों को पकड़ कर पुलिस अपनी कालर टाइट कर लेती है.लगभग यहीं स्थिति है पुरे शराबबंदी अभियान का.



आज चेनारी थाना क्षेत्र अनतर्गत भी एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है, इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान 7.92 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.




इस सबंध मे‌ प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनौली में बॉम्बे टेलर के सामने गली में  शराब की बिक्री की जा रही हैकारोबारी के धड़पकड़ हेतु प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक बिशेष टीम गठित की गई और उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. 




छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता, पिता स्व० गणेश प्रसाद गुप्ता,ग्राम बनौली को लगभग आठ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त आरोपी के विरुद्ध मध् निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पेशी हेतु व्यवहार न्यायालय सासाराम भेज दिया गया है. 

-Report: Dharmraj Gupta
-Edited: Ratnesh Raman Pathak







Post Bottom Ad