आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता के टॉप 5 में करगहर की समृद्धि शामिल, पटना में हुई पुरष्कृत - Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 14, 2023

आपदा प्रबंधन प्रतियोगिता के टॉप 5 में करगहर की समृद्धि शामिल, पटना में हुई पुरष्कृत - Jansagar News

Disaster Management प्रतियोगिता के टॉप 5 में करगहर की समृद्धि शामिल, पटना में हुई पुरष्कृत - Jansagar News 



Patna: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिजास्टर मैनेजमेंट, पटना, बिहार के द्वारा आयोजित रचनात्मक प्रतियोगिता में  लगभग 210 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता का विषय आपदा प्रबंधन से संबंधित था. 




सभी प्रतिभागियों को सेंटर द्वारा दिए हुए विषय एक तन्यक भविष्य के लिए असमानता से युद्ध / Fighting With Inequality For Resilient Future पर पेंटिंग व निबंध लिखना था. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सैंडबॉक्स इंटरनेशनल स्कूल के समृद्धि कुमारी वर्ग VII का चयन टॉप पांच प्रतिभागियों में हुआ है. आज ज्ञान भवन, पटना में मेडल, प्रशस्ति पत्र एवम 1000/ रूपये की राशि के साथ उनको सम्मानित किया गया.  



चयनित छात्रा ने विषय के बारिकी को समझते हुए, अपने पेंटिंग में आपदा से प्रभावित लोगो को, धनी- गरीब के चश्में से देखने के बजाय एक समान भाव से सहायता एवं मदद देने का संदेश प्रदर्शित किया है. आपदा- सहयोग- समानता कायम करने के लिए समाज एवम शासन के सभी इकाईयों को, मानवीय पक्ष को सर्वोपरि मानने की वकालत की है.




इस पूरे रचनात्मक गतिविधि का सकुशल निर्देशन एवं नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका राजनंदनी वर्मा ने किया. इसके साथ ही विद्यालय के संस्थापक श्री रामेश्वर सिंह व श्री विद्यासागर सिंह ने छात्रा को जीत के बधाई के साथ-साथ जिले का नाम राज्य स्तर पर रौशन करने के लिए विद्यालय द्वारा पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही  है.




आपको बता दें कि समृद्धि सातवीं कक्षा की छात्रा है और इनके पिता रजनीकांत चौबे Nasriganj अंचल कार्यालय में स्टाफ़ हैं। समृद्धि के बड़े पापा शशिकांत चौबे भी उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 



समृद्धि मूल रूप से करगहर प्रखंड के कल्याणपुर गाँव की रहने वाली है।इस उपलब्धि की समाचार मिलते ही हर तरफ से बधाई मिलना शुरू हो गया है।

-Ratnesh Raman Pathak

Post Bottom Ad