Eid पर शांति व्यवस्था के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च - Jansagar News/ Chenari Police Station,Rohtas-Bihar
Chenari (Rohtas) :शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बुधवार को अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अगुवाई में पूरे शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों को सावधान एवं शांतिप्रिय अवाम को कानून के प्रति जिम्मेदारियो का एहसास कराना है.
इस फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी और शस्त्र से लैश पुलिस बल एवं एसटीएफ के जवान आगामी ईद ए मिलाद उन नबी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु चेनारी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. महिला पुलिस भी बड़ी तादाद में शामिल थी, पुलिस का काफिला एक किलोमीटर की लंबी कतार में चेनारी थाना परिसर से फ्लैग मार्च करते हुए निकला और चेनारी डाक बंगला होते हुए पुरानी मछली मंडी, चांदनी चौक, गांधी चौक, इंदिरा गांधी चौक, आदि क्षेत्र होते हुए चेनारी थाना परिसर लौटी.
इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे हैं चेनारी अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार Additional SHO Chenari ने शांति बनाए रखने के लिए हर वर्ग से सहयोग की अपील की. शहर के लोगों से अपील किया कि वह किसी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक खबरों से सावधान रहे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज को फॉरवर्ड करने से परहेज करें. जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर बारीकियां के साथ नजर रख रही है. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटा सक्रिय है. अप्रिय सूचना मिलते ही नजदीकी थानों को सूचना दें.
-Dharmraj Gupta, Jansagar News