Breaking News: काला हिरण शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष सस्पेंड, रोहतास एसपी ने दी जानकारी- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 22, 2023

Breaking News: काला हिरण शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष सस्पेंड, रोहतास एसपी ने दी जानकारी- Jansagar News

Breaking News: काला हिरण शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष Chenari SHO सस्पेंड, रोहतास एसपी/Rohtas S.P ने दी जानकारी- Jansagar News

Chenari Thana Prabhari Suspended by SP Rohtas

Chenari (Rohtas): काला हिरण  शिकार मामले में आखिरकार चेनारी थानाध्यक्ष पर गिर चुकी है. उन्हें  रोहतास एसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें पुलिस केंद्र वापस बुलाया गया है. वन विभाग द्वारा इस मामले में थानाध्यक्ष शम्भू कुमार सहित कुल सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. उक्त केस में थानाध्यक्ष  संदिग्ध भूमिका की जांच पुलिस उपाधीक्षक SDPO द्वारा किया जा रहा था.





जब से यह खेल उजागर हुआ था,तब से थानाध्यक्ष लगातार बचने की कोशिश कर रहे थे. उनके द्वारा थाने की दैनिक कार्यवाही पंजी में भी ;अलग से लाइन जोड़ा गया था.जिसमें हिरण मामले की कार्यवाई अंकित किया गया था. लेकिन वन विभाग की सक्रियता से एक बड़ा खेल उजागर हुआ है. सम्भव है की वन्य जीवों के तस्करी का खेल पहले से ही चल रहा हो लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी हो. बहरहाल पुलिस बनाम वन विभाग की आपसी अदावत के लड़ाई में वन विभाग की जीत हुई है. थानाध्यक्ष के निलंबन से क्षेत्र में एक सन्देश भी गया है कि, वन्य जीवों के तस्करी में कोई भी शामिल होगा तो वह बचेगा नहीं।चाहे वह खादी हो या खाकी।


अगर आपको इस पुरे खबर की जानकारी नहीं है तो निचे दिए लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं या देख सकते हैं.




स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि जब से थानध्यक्ष शम्भू कुमार आये थे,तबसे थाना से प्रेस  वालों को खबरें मिलना मुश्किल हो गया था. इसके साथ ही साथ वह एक खास वर्ग अथवा जाति के लोगों को विशेष प्रकार का इज्जत देते थे.जो की उस पद के व्यवहार के विरुद्ध था.

Report: Dharmraj Gupta, Jansagar News
Edited: Ratnesh Raman Pathak

Post Bottom Ad