Chenari: विवाहिता की हत्या कर शव जलाया,पिता ने न्याय हेतु पुलिस से लगाया गुहार- Jansagar News
Chenari (Rohtas): चेनारी थाना अंतर्गत रामगढ़ गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का गंभीर आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है. मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में पुलिस को आवेदन देकर हत्या के जांच एवं कार्यवाई के लिए गुहार लगाया है.
मृतका काजल कुमारी नबीनगर,औरंगाबाद जिले की रहनेवाली थी.वर्ष २०२१ में काजल की शादी चेनारी के रामगढ़ में सत्येन्द्र राम के साथ रीतिरिवाज के साथ हुई थी. काजल की उम्र महज २३ साल ही थी.
मृतका के पिता प्रवेश राम ने बताया की सुबह ११ बजे काजल के ससुरालवालों ने फ़ोन पर सुचना देकर कहा की उसकी तबियत ख़राब है,हॉस्पिटल में है आपलोग आ जाइये. शाम को ०४ बजे तक मृतका के भाई और पिता पहुंचे तो पता चला की काजल का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. आनन फानन में किये गए डाह संस्कार से यह प्रतीत होता है कि उसे फांसी देकर मारा गया है.
काजल के पिता के बयां और आवेदन के आलोक में स्थानीय पुलिस पुरे हत्याकांड की जांच में जुट गई है. काजल के मृत्यु की सुचना पाकर उसके परिजन काफी शोकाकुल हैं और आक्रोशित भी हैं.
-धर्मराज गुप्ता की रिपोर्ट
-रत्नेश रमण पाठक द्वारा सम्पादित