चेनारी में आकाशीय बिजली से महिला की मौत-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 6, 2023

चेनारी में आकाशीय बिजली से महिला की मौत-Jansagar News

चेनारी में आकाशीय बिजली से महिला की मौत-Jansagar News



Chenari (Rohtas): चेनारी थाना अंतर्गत खदौली गांव की सिवान में मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे के करीब  आकाशीय बिजली गिरने से एक  महिला की मौत हो गई. मृत  महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा  गांव निवासी स्वर्गीय गुप्तेश्वर पासवान की 50 वर्षीय पत्नी कबूतरा देवी  बताए जा रही हैं.






घटना के बारे में मृतक के परिजन कामता पासवान ने बताया कि अपने भैंस को चराने के लिए खदौली गांव की समीप काली मंदिर से महज कुछ दूरी गई हुए थी.और दोपहर से ही हल्की हल्की बारिश हो रही थी. अचानक 2:00 बजे के करीब तेज बारिश होने लगी और अचानक बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी.और आकाशीय बिजली की चपेट में कबूतरा देवी आ गई.जिससे उनकी मौत हो गई.





बारिश खुलने के बाद आसपास के ग्रामीण मंदिर के समीप पहुंचे तो वहां एक महिला पड़ी हुई थी वहां मौजूद ग्रामीणों ने महिला की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों की दी जिसके बाद परिजनों द्वारा  महिला कबूतरा देवी को को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना चेनारी थाने को दी गई. सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष शंभू कुमार उक्त गांव में पहुंचकर  मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल कबूतरा देवी की मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल व है.





 वही इस संबंध में सीओ निशांत कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधक के तहत मृतक  महिला के परिजन को ₹400000 की मुआवजा दी जाएगी.

-Dharmraj Gupta, Jansagar News


Post Bottom Ad