चेनारी में आकाशीय बिजली से महिला की मौत-Jansagar News
घटना के बारे में मृतक के परिजन कामता पासवान ने बताया कि अपने भैंस को चराने के लिए खदौली गांव की समीप काली मंदिर से महज कुछ दूरी गई हुए थी.और दोपहर से ही हल्की हल्की बारिश हो रही थी. अचानक 2:00 बजे के करीब तेज बारिश होने लगी और अचानक बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी.और आकाशीय बिजली की चपेट में कबूतरा देवी आ गई.जिससे उनकी मौत हो गई.
बारिश खुलने के बाद आसपास के ग्रामीण मंदिर के समीप पहुंचे तो वहां एक महिला पड़ी हुई थी वहां मौजूद ग्रामीणों ने महिला की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों की दी जिसके बाद परिजनों द्वारा महिला कबूतरा देवी को को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घटना की सूचना चेनारी थाने को दी गई. सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष शंभू कुमार उक्त गांव में पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल कबूतरा देवी की मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल व है.
वही इस संबंध में सीओ निशांत कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधक के तहत मृतक महिला के परिजन को ₹400000 की मुआवजा दी जाएगी.
-Dharmraj Gupta, Jansagar News