Central Government Schemes का बिहार में जीविका नहीं करती सहयोग, Training Centre प्रबन्धक ने लगाया आरोप-Jansagar News
Nokha(Rohtas): स्किल इंडिया और भारत सरकार की समर्थ योजना Skill India & Government of India के तहत रोहतास जिला के नोखा प्रखंड में एक औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण संचालित है जहां नोखा प्रखंड और संझौली प्रखंड की बेरोजगार युवक और युवतियां प्रशिक्षण के बाद देश के विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरियां पाती हैं. लेकिन रोहतास जिला के जीविका रोज़गार प्रबंधक प्रेम प्रकाश इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र का न सिर्फ सहयोग करने से मना करते हैं, बल्कि जीविका के सभी कर्मियों, कैडर और स्वयं सहायता समूहों को ये निर्देश देते है की अगर कोई समूह का सदस्य या कैडर या फिर इनके की परिवार का कोई भी सदस्य समर्थ योजना से ट्रैनिंग लेगा तो उनके ऊपर उचित करवाई की जाएगी।
गौरतलब हो की जीविका आज हर गांव के लगभग हर घर तक पैर पसार चुकी है और बिहार सरकार के साथ मिल कर बिहार में अनेकों योजनाओं में सहयोग कर रही है
इस संबंध में समर्थ योचना चलाने वाले नोखा प्रखंड के प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक प्रसून तिवारी ने प्रमाण के तौर पर एक वाट्सआप ग्रुप के कुछ मैसेज को दिखाते हैं, जहां रोहतास जीविका (JEEVIKA Rohtas) रोजगार प्रबंधक द्वारा ये लिखा गया था की नोखा समर्थ योजना से अगर कोई प्रशिक्षण लिया या किसी जीविका कर्मी ने किसी का नामांकन कराया तो इस पर उचित करवाई करी जाएगी।
एक तरफ़ बिहार और बिहारी रोज़गार के लिए दर दर ठोकर खा रहें है और वहां अगर कोई पदाधिकारी रानीतिक द्वेष और खुनस के कारण योजनाओं को चलने में बाधा उत्पन्न करेंगे तो ये कहीं से भी सही नहीं है।
प्रसून तिवारी ने आगे बताया कि मैं श्री प्रेम प्रकाश जी से उनके कार्यालय में जा कर उनसे इस विषय पर बात की तो उन्होंने कहा कि वो किसी भी हाल में इस भारत सरकार को योजना को यहां लागु नहीं होने देंगे और न हीं पूरे जिले से किसी को इस प्रशिक्षण में भाग लेने देंगे।
ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या जीविका जो मुख्यमंत्री नीतीस कुमार के काफ़ी क़रीब है और मुख्यमंत्री साल में एक बार सभी 38 जिला में जा कर जीविका के लोगों को संबोधित करते है तो कही ये सारा खेल मुखमंत्री के दिशा निर्देश पर तो नहीं हो रहा है या फिर मामला भ्रष्ट्राचार से जुड़ा तो नहीं है जहां जीविका पदाधिकारी रुपए की लालच में केंद्र की योजनाओं को धरातल पर चलने नही दे रहें हैं।
-रत्नेश रमण पाठक,जनसागर न्यूज