पैदल चलकर गुप्ताधाम पंहुचे Minister Murari Prasad Gautam,व्यवस्था देखकर भड़के - Jansagar News
Photo: भक्तो के साथ फोटो खींचाते मंत्री |
Chenari (Rohtas): जिले के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में बुनियादी सुविधाओं की घोर अभाव है। वहां ऑक्सीजन गैस कि घोर किल्लत से श्रद्धालु परेशान है। पेयजल का अभाव है। लोग नदी नाले के पानी से प्यास बुझा रहे हैं ।स्वास्थ्य सुविधा भी नहीं है। उक्त बातें बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने सोमवार को कहा।
मंत्री रविवार की देर शाम पनारी घाट से पैदल हीं गुप्ता धाम पहुंचे हुए थे। रविवार की रात्रि विश्राम गुप्ता धाम में किया। भक्तों से कुशल क्षेम पूछा। मंत्री ने कहा कि एक घंटा रुकने के बावजूद भी गुफा में ऑक्सीजन गैस की व्यवस्था नहीं की गई ।जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
गुप्ता धाम की कमेटी कोई काम नहीं कर रहा है। वहां की बुनियादी सुविधा काफी दयनीय है। कई राज्य के भक्त यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें सुविधा नहीं मिल रहा है। इन सारी बातों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से बात किया जाएगा। गुप्ता धाम को अथक प्रयास कर धार्मिक न्यास परिषद और पर्यटक विभाग से जोड़ दिया गया है। गुफा में ऑक्सीजन गैस किल्लत होने के कारण लोगों को दम घुट रहा है। इन सारी समस्याओं को लेकर अधिकारी और उनके विभाग के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव से बात कर समस्याओं का निदान करने का प्रयास करूंगा।
- Dharmraj Gupta