स्वागत द्वार पर भी दिखा Sasaram Nagar Nigam का झगड़ा,नगर आयुक्त का नाम गायब -Jansagar News
Photo: नगर निगम द्वारा लगाया गया गैन्ट्री |
SASARAM (Rohtas):पश्चिमी छोर से सासाराम नगर निगम सीमा पर प्रवेश द्वार अथवा स्वागत द्वार लग चूका है. पश्चिमी दिशा से (नेशनल हाईवे) से सासाराम में प्रवेश करते समय कुम्हउ गेट के नजदीक यह गैन्ट्री इनस्टॉल किया जा चूका है. लेकिन इस स्वागत द्वार पर दोनों तरफ सिर्फ नगर निगम के मेयर और उप-मेयर का नाम और फोटो दोनों लगाया गया है.नगर आयुक्त के फोटो और नाम की बात तो दूर, महज पदनाम भी नहीं लिखा गया है. आम तौर पर यह रहता है.
इससे पूर्व में जब सासाराम नगर परिषद् क्षेत्र था तब यह स्वागत द्वार बेदा नहर पर लगाया गया था,उस समय भी तत्कालीन चेयरमैन और नगर कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी का नाम अंकित किया गया था. नगर निगम होने के बाद वहीँ स्वागत द्वार अब कुम्हउ गेट के पास लगा है.
आम तौर लगभग सभी नगर निकायों में प्रवेश करते समय इस तरह का स्वागत द्वार देखने को मिलता है लेकिन उनमे नगर कार्यपालक पदाधिकारी का नाम या पदनाम जरुर अंकित रहता है. लेकिन सासाराम में ऐसा नहीं हुआ है.
जानकार की मानें तो नगर निगम में शुरू से ही मेयर और नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल के बिच आपसी अदावत की लड़ाई चल रही है. एक दूसरे से खुद को बड़ा साबित करने का खेल अभी भी जारी है. इस संबंध में मेयर काजल कुमारी ने कई बार मीडिया के समक्ष प्रेस कांफ्रेंस करते हुए,तमाम आरोप भी लगाएं हैं. यह शह मात का खेल अभी भी जारी है.
उसी का नतीजा है की स्वागत द्वार से नगर आयुक्त का पदनाम गायब है. इस स्वागत द्वार में कितना खर्चा हुआ और किस एजेंसी ने इसे लगाया है,यह तो बाद का विषय है. लेकिन एकबार फिर से वर्चस्व की लड़ाई सरे आम हो गई है.
-Jansagar News Desk