SAHARA INDIA REFUND PORTAL | HOW TO GET REFUND FROM SAHARA | REFUND WEBSITE SAHARA | ऐसे मिलेगा सहारा में फंसा पैसा |
New Delhi : सहारा इंडिया में देश के करोड़ों लोगों का पैसा फंसा हुआ है. वर्षों से लोगों द्वारा अपने पैसे पाने का प्रतीक्षा किया जा रहा है. लेकिन अब प्रतीक्षा का समय संपत हो चूका है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के द्वारा आज सहारा ग्रुप के चार कंपनियों में फंसे पैसे वापस पाने हेतु एक पोर्टल लांच किया जा रहा है. इस पोर्टल (वेबसाइट) के माध्यम से निवेशकों का पैसा वापस मिलेगा.
आज दिल्ली में अमित शाह सुबह 11:00 बजे उक्त पोर्टल की शुरुआत करेंगे.यह पोर्टल डेडिकेटेड (समर्पित) पोर्टल होगा. यहाँ सभी निवेशक अपने संबंधित कागजात के साथ आवेदन कर सकेंगे. Sahara India Latest News
इस पोर्टल के माध्यम से सिर्फ वही निवेशक आवेदन कर सकेंगे जिनका पैसा पूरा (Maturity) हो चूका है.SAHARA India Portal पर सभी निवेशकों के डिटेल्स उपलब्ध रहेंगे. रिफंड के लिए पात्र निवेशकों की जानकारी और पूर्ण विवरण उक्त वेबसाइट पर रहेगी.सहारा कोआपरेटिव सोसाइटी से पैसे वापस कैसे लिए जाएँ,इसकी भी पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी.
सहारा कोआपरेटिव सोसाइटी के अलग अलग कंपनियों में करीब दस करोड़ निवेशकों के लाखों करोड़ों फंसें हुए हैं. बिहार,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के निवेशकों की संख्या सबसे ज्यादा है.
सुप्रीम कोर्ट Supreme Court ने सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसायटी में लोगों के फंसे पैसों की वापसी का काम 9 महीने में पूरा करने के लिए कहा है. इन्वेस्टर्स को सेबी-सहारा फंड SAHARA FUND से पैसे लौटाए जाएंगे. सहारा ने डिपॉजिटर्स के पैसे लौटाने के लिए उक्त फंड में 24 हजार करोड़ रुपये डाले थे.
-Ratnesh Raman Pathak