नोखा में महागठबंधन के नेताओं की बैठक, बीजेपी के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन | Jansagar News | Bihar JDU-RJD-Congress Leaders Meeting in Nokha Rohtas |
Nokha (Rohtas): पटना में भले ही राजद-जदयू नेताओं के बिच वाक्य युद्ध छिड़ा हो, सरकार गिरने और नितीश कुमार के फिर से पलटने की खबरें आ रही हो लेकिन रोहतास के नोखा प्रखंड में तीनों प्रमुख दलों के नेताओं ने एकसाथ बैठक करके अपने एकजुटता का सन्देश दे दिया है. आज राजद जदयू और कांग्रेस के सभी प्रखंड स्तरीय नेताओं सहित स्थानीय जदयू सांसद महाबली सिंह, राजद कोटा की मंत्री और नोखा की विधायक अनीता देवी भी मौजूद रही.
सैकड़ों की संख्या में शामिल महागठबंधन नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने का संकल्प लिया है. बारी बारी से सभी प्रमुख नेताओं ने सभा को संबोधित किया है तथा मौजूदा नितीश सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुचने पर भी जोर दिया गया है.
राजधानी पटना में छिड़े जदयू -राजद के आरोप प्रत्यारोप मामले पर बहुत जोर नहीं देते हुए वक्ताओं ने कहा की महागठबंधन में सब ठीक ठाक है. सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं.
बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जमाल अख्तर ने किया जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रुपेश चंद्र्वंसी ने किया है.बतौर अतिथि अनीता देवी,मंत्री बिहार सरकार, महाबली सिंह,सांसद काराकाट लोकसभा,नागेन्द्र चंद्र्वंसी,पूर्व विधायक प्रत्याशी शामिल रहे.
इसके साथ साथ जदयू नेता रिंकू सिंह,चौधरी माखन सिंह,शमसाद हुसैन,बबलू ब्राह्मण,नेयाज अशरफी, राजद नेता विजय पटेल,सुरेन्द्र शर्मा,मास्टर सुग्रीव,अयोध्या यादव, केश्लाल यादव,जमील अंसारी और गुलाम गौस उपस्थित रहे.वहीँ कांग्रेस के तरफ से राजाराम पटेल और सीपीआई के सत्तार अंसारी,भीम सिंह भी शामिल थे.
Ajay Bhatt, Nokha