चेनारी में जमीन दखल कराने आये दर्जनों बदमाश,हथियार समेत चार गिरफ्तार | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 26, 2023

चेनारी में जमीन दखल कराने आये दर्जनों बदमाश,हथियार समेत चार गिरफ्तार | Rohtas News |

चेनारी में जमीन दखल कराने आये दर्जनों बदमाश,हथियार समेत चार गिरफ्तार | Rohtas News | Chenari Police Arrested four Criminals with Pistol and Cartridges | Jansagar News |

Scorpio Seized by chenari Police
Chenari (Rohtas) : रोहतास जिला अंतर्गत चेनारी पुलिस के द्वारा बुधवार के दिन एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस सहित एक स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरंदुआ गाँव में एक जमीनी विवाद चल रहा था,जिसमें एक पक्ष के तरफ से करीब चार दर्जन बदमाश जुटे हुए थे और जमीन पर बलपूर्वक कब्ज़ा कर रहे थे.





दुसरे पक्ष के पीड़ित द्वारा दोपहर इस मामले की सुचना लिखित रूप से स्थानीय चेनारी थाना को दिया गया.इसके बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस ने पेट्रोलिंग वाहन को खबर किया. पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर स्कार्पियो सवार अपराधी भागने लगे,जिसे चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे पर कुछ दूर जाकर पुलिस ने पकड़ लिया है.वाहन की तलाशी ली गई तो उक्त गाड़ी से देसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.



हालाकिं पीड़ित के बयान अनुसार अपराधियों की संख्या 50 के पार थी,जो अलग अलग गाड़ियों से पहुंचे थे.लेकिन पुलिस की खबर मिलते ही सभी भाग गए. पुलिस ने स्पॉट पर पहुँचने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा दिया था.
विज्ञापन 
गिरफ्तार चार अपराधियों में से तीन अपराधी उत्तर प्रदेश के जिला चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुदाव गांव निवासी रबी भुषण शर्मा के पुत्र आशुतोष सिंह, स्वर्गीय शिवानंद मिश्रा के पुत्र बैभव मिश्रा, राज किशोर मिश्रा के पुत्र शौरभ मिश्रा उक्त तीनों अपराधी एक ही गांव के निवासी हैं. वही एक अपराधी कैमूर जिला के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकरी निवासी स्वर्गीय कामेश्वर राम के पुत्र मुकेश कुमार है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से पांच जिंदा कारतूस, और एक देसी पिस्टल शहीत चार लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.
-चेनारी से धर्मराज गुप्ता की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad