रोहतास में लू का रेड अलर्ट जारी, अगले तीन दिनों तक कोई राहत नहीं - Rohtas Hindi News | Jansagar News Bihar Weather Update
Sasaram : मौसम विभाग ने पटना सहित Bihar के कुल 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. कल शुक्रवार के दिन लू का कहर और भी बढ़ सकता है. ऐसे में विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
अगले तीन दिनों तक तापमान में कोई गिरावट नहीं होने की सम्भावन है, तीन दिनों के पश्चात ही दो डिग्री तक टेम्परेचर में गिरावट हो सकती है. आज गुरुवार को पटना सहित प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव का प्रकोप रहा है. छोटे बच्चों पर और बूढों पर इसका साफ़ असर देखा जा रहा है. अस्पतालों में उष्ण लहर की वजह से भीड़ बढती जा रही है.
आज शेखपुरा बिहार का सबसे गर्म जिला रहा जहाँ अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीँ पटना में अधिकतम तापमान अज 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पुरे राज्य में भीषण लू का कहर जारी है. ऐसे में बिना जरुरी काम के धुप में निकलने से बचना जरुरी है.
इन जिलों में आज के लिए अलर्ट:
रेड अलर्ट- रोहतास,गया, औरंगाबाद,नवादा,भभुआ
ऑरेंज अलर्ट- पटना,जहानाबाद,अरवल,नालंदा,भोजपुर एवं बक्सर
येलो अलर्ट- पूर्वी चंपारण,गोपालगंज,सिवान
--Ratnesh Raman
tags: Highest temperature in Bihar, Today Bihar temperature, Bihar ka temperature, Bihar weather Update