बिक्रमगंज: एक वार्ड पार्षद प्रत्याशी के नॉमिनेशन रद्द कराने में जुटे रहे वर्तमान पार्षद | Nagar Parishad Bikramganj Chunav |
Rohtas: बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के नामांकन तिथि समाप्त होने के साथ ही 18 मई से स्क्रूटिनी की प्रक्रिया शुरू हो गई थी | स्क्रूटिनी कल 20 मई को समाप्त हो गई और विधि मान्य उम्मीदवारों की सूचि निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी कर दी गई है | इसके बाद उम्मीदवारों ने राहत का सांस लिया है |
लेकिन बीते दो दिनों से वार्ड संख्या 11 में नॉमिनेशन रद्द होने की खबरों पर सबकी नजरें टिकी हुई थी | पुरे 48 घंटे तक अफवाहों का बाज़ार गरम रहा | आपको बता दें की वार्ड 11 की मौजूदा पार्षद परवीन बानो हैं | इसबार कुल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया है | प्रवीण बानो (वर्तमान पार्षद), मोहम्मद अनवर फारुकी और मोहम्मद मेराज | मोहम्मद अनवर फारुकी इससे पूर्व के चुनाव में भी परवीन बानो को कड़ी टक्कर दे चुके हैं | तो इसबार मौजूदा पार्षद परवीन बानो ने अनवर फारुकी के नॉमिनेशन रद्द कराने के लिए जंग छेड़ दिया |
मौजूदा पार्षद द्वारा निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत दिया गया की उक्त प्रत्याशी अनवर फारुकी के तीन बच्चे हैं,जिसके आधार पर चुनाव लड़ने हेतु अयोग्य हैं और उनका नामांकन रद्द किया जाए | शिकायत के बाद हरकत में आये निर्वाची पदाधिकारी ने शिकायतकर्ता से ठोस साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा जिससे यह साबित हो सके की अनवर फारुकी के तीन बच्चे हैं | शिकायतकर्ता ने एक निजी विद्यालय का फर्जी कागजात प्रस्तुत किया जहाँ पिता का नाम अनवर फारुकी था ,बाद में वह कागज़ फर्जी निकला | इसके बाद 20 मई को पुनः कोई और साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए शिकायतकर्ता को कहा गया |
लेकिन निर्धारित समय पर शिकायतकर्ता साक्ष्य के साथ उपस्थित नहीं हुए फिर निर्वाची पदाधिकारी ने माइक से उद्घोषणा कराते हुए विडियो रिकॉर्डिंग कराया और मोहम्मद अनवर फारुकी के नामांकन को वैध करार दिया |
पार्षद प्रत्याशी ने जनसागर न्यूज को बताया की मौजूदा पार्षद को अपने हार का भय सता रहा है इसलिए चुनाव में जाने से पहले ही मेरे साथ छल करना चाहते हैं ताकि वह फिर से पार्षद बन सकें | लेकिन पब्लिक है सब जानती है | इसका जवाब उन्हें चुनाव में मिलेगा |
चेयरमैन,उप चेयरमैन और वार्ड पार्षद हेतु विधि मान्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है लेकिन नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद ही उम्मीदवारों की संख्या पर अंतिम मुहर लग सकेगी |
-Jansagar News Desk
Tags: Bikramganj Nagar Parishad Election, Nagar Parishad Bikramganj Chunav, Candidate List Bikramganj, Jansagar News Rohtas, Election News Today, Latest Hindi News Sasaram rohtas,