Acid Attack In Motihari : प्रेम में पागल प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर फेंका तेजाब , तिन दिन बाद पुलिस ने मुज्जफरपुर से किया गिरफितार | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 24, 2023

Acid Attack In Motihari : प्रेम में पागल प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर फेंका तेजाब , तिन दिन बाद पुलिस ने मुज्जफरपुर से किया गिरफितार |

 MOTIHARI NEWS/ ACID ATTACK NEWS /BIHAR NEWS

CRIME NEWS / BIHAR /SP MOTIHARI /


Acid Attack In Motihari : प्रेम में पागल प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर फेंका तेजाब , तिन दिन बाद पुलिस ने मुज्जफरपुर से किया गिरफितार |













बिहार के मोतिहारी जिला के चकिया थाना क्षेत्र मे विगत 21 मई को एक परिवार पर हुए एसिड अटैक मामले मे एक शादीशुदा महीला और उसके तिन और परिजनों पर हुए हमले मे मोतिहारी पुलिस सफलता हाथ लगी है. इस पुरे प्रकरण मे पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. उक्त घटना को घटित होने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था. जिसके बाद एसाईटी की टीम ने वैज्ञानिक आधार पर जांच किया और जांच के दौरान आरोपी पाए गये युवक महेश भगत को मुजफ्फरपुर जिले मे जिले के साहेबगंज पुलिस के सहयोग से गिद्धा गांव से गिरफ्तार कर लिया.



इस मामले में मोतिहारी पुलिस कप्तान कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र में तीन दिनों पूर्व एसिड अटैक का मामला सामने आया था. जिसको गम्भिरता से लेते हुए मामले में विशेष टीम का गठन किया गया था.उक्त जांच टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.जिसके पास से एसिड जैसा पदार्थ बरामद भी हुआ है, उन्होने यह भी कहा की यह पुरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जिसमें अग्रेतर कारवाई करते हुए आरोपी युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

 

ACID अटैक में झुलसा परिवार:

प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मई के देर मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में एक किराए के मकान में रह रहे चार लोगों पर ACID अटैक किया गया जिसमें  सभी लोग झुलस गए. उन घायलों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसिड अटैक में गंभीर रूप से जख्मी पति, पत्नी और उनके दो बच्चों को इलाज के लिए चकिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया.जहां पर चिकित्सकों ने पिड़ितो का प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएस अस्पताल रेफर कर दिया.इस पुरे प्रकरण में प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है.

 

 

उक्त मामले में जख्मी महिला ने पुलिस को बताया कि घटना का आरोपी महेश भगत नल जल योजना का ठेकेदारी करता है, उसी में उसका पति मजदूरी का काम करता है. इसी दौरान महेश भगत से उसकी नजदीकी बढ़ी और आरोपी महिला के प्रेम में इतना पागल हो गया कि उसे अपने साथ भाग जाने के लिए फोर्स करने लगा, हालांकि इस काम के लिए महिला तैयार नहीं हुई तो रविवार की देर रात महेश भगत सीढ़ी के सहारे उसके घर के एस्बेस्टस की छत पर चढ़ गया और छत का एस्बेस्टस हटाकर तेजाब को घर में बिछावन पर सो रही महिला, उसके पति और दो छोटे बच्चों पर उड़ेल कर वहां से भाग गया.पुलिस को घटना स्थल से 5 लीटर के गैलन में बचा हुआ 50 एमएल तेजाब, आधा लीटर पेट्रोल, दो मग और बांस की एक सीढ़ी बरामद हुआ है.


Brajesh Kumar Gaurav

 

Post Bottom Ad