Bikramganj Nagar Parishad : दुसरे दिन वार्ड 11 में नामांकन, 5 दर्जन से अधिक कटा है एनआर | Nagar Palika Chunav Vikramganj |
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार तक कुल 59 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन शुल्क जमा कर प्रपत्र ख़रीदा गया है | जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 43 , उप मुख्य पार्षद हेतु 5 और मुख्य पार्षद (सभापति) पद हेतु 11 लोगों द्वारा फॉर्म ख़रीदा जा चूका है | यह शुरूआती आंकड़े हैं | जिसमे भारी बढ़ोतरी हो सकती है | प्राप्त जानकारी अनुसार Dy. Chairman पद हेतु लगभग 12 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में आयेंगे वहीँ जबकि chairman पद हेतु उम्मीदवारों की संख्या 20 के पार जाएगी |
(विज्ञापन) |
कल बुधवार को भी पार्षद प्रत्याशी के रूप में वार्ड नंबर 11 से अनवर फारुकी ने अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है | इनके साथ भी दर्जनों की संख्या में समर्थक जुटे थे,नॉमिनेशन भरने के उपरांत समर्थकों ने फुल माला से जबर्दस्त स्वागत किया है | अनवर फारुकी ने बताया की वह अपने जीत को लेकर आश्वस्त हैं | उम्र और मिजाज से युवा युवा हूँ इसलिए जनता का वह काम भी पुरे लगन से करूँगा जो नगर परिषद के दायरे से बाहर का भी होगा | इनके साथ मोहम्मद इस्माइल, सलाउद्दीन फारुकी, सद्दाम खां इत्यादि कई लोग उपस्थित थे |
सभापति और उप-सभापति पद के प्रत्याशी अपना नामांकन प्रपत्र सीधे निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय में ही जमा करेंगे | स्थानीय SDM सह निर्वाची पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने कहा की दोनों पदों के लिए प्रत्याशी मेरे कार्यालय में ही नॉमिनेशन पेपर भरेंगे | जबकि वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के लिए तीन अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं |
-Jansagar News Desk