बिक्रमगंज चेयरमैन के लिए 32 नॉमिनेशन,कल से होगी संवीक्षा | Bikramganj Nagar Parishad Chunav | Latest News Rohtas
Bikramganj: नगर परिषद् बिक्रमगंज चुनाव के लिए आज नामांकन बंद हो गया है | मुख्य पार्षद पद हेतु कुल 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं | जबकि उप मुख्या पार्षद पद हेतु 28 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है | वही वार्ड पार्षद के कुल 27 पदों के लिए 100 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है |
चुनावी कार्यक्रम अनुसार कल से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी | स्क्रूटिनी में कुछ नामांकन रद्द भी हो सकते हैं | 21 मई से 23 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस भी ले सकते हैं | इसके बाद वैध उम्मीदवारों की लिस्ट निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा | फिर प्रतिक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा |
सभापति पद हेतु उम्मीदवारों की इत्तनी लंबी लाइन लगेगी,ऐसा किसी को अंदाजा नहीं था | हालाकिं इन नॉमिनेशन में कुछ डमी उम्मीदवार भी हैं | प्रत्याशियों की इतनी बड़ी लाइन डेहरी-सासाराम और नोखा में भी नहीं थी | हालाकिं नाम वापसी के बाद कितने उम्मीदवार मैदान में डटे रहते हैं,यह देखने वाली बात होगी | लेकिन सभापति के लिए कम से कम दो दर्जन से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में जरुर रहेंगे |
इस हिसाब से महज कुछ हजार वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार विजेता हो सकते हैं | क्यूंकि बिक्रमगंज में मतों का बिखराव भी खूब हो रहा है | जाति और धर्म के हिसाब से वोटों का बिखराव अभी से ही दिखने लगा है | लेकिन अंततः दो तीन उम्मीदवारों के बिच कड़ी मुकाबला होगी | ग्रामीण इलाकों से वोट बटोरने वाले प्रत्याशी मैदान मार सकते हैं |
तेंदुनी,धनगाई जैसे क्षेत्रों में एक महिला प्रत्याशी की पकड़ मजबूत बताई जा रही हैं | चुकी उक्त प्रत्याशी राजद नेता की पत्नी हैं और उनका अपना जाति उन्हें खुलकर सहयोग कर रहा है | इसके अलावें कुशवाहा, मुश्लिम, एवं अनुसूचित जाति के वोट पर अच्छी पकड़ दिख रही है | अगर यहीं समीकरण चुनाव तक रहा तो चुनाव इनके पक्ष में होगा | वहीँ दूसरी तरफ मौजूदा चेयरमैन को भी उनके अपने वैश्य समाज से पुरजोर समर्थन मिल रहा है,इसके अलावें बाज़ार क्षेत्र में भी इनको अच्छा वोट मिल सकता है | लेकिन वैश्य समाज और बाज़ार क्षेत्र में पोलिंग प्रतिशत कम होता है | हालाकिं ग्रामीण इलाकों में भी चेयरमैन साहब की पकड़ कमजोर है |
बहरहाल अंत तक मुकाबला इन्ही दो उम्मीदवारों के बिच हो सकता है | अन्य जाति में ज्यादा उम्मीदवार हो जाने से वोट बिलकुल बिखर जाएगा | राजपूत समाज और मुश्लिम समाज के वोटर एकतरफा वोटिंग नहीं कर सकते हैं,क्यूंकि उम्मीदवारों की संख्या अधिक है | ज्यादातर मतों का बिखराव हो जाएगा |
-Ratnesh Raman Pathak
Tags: Nagar Parishad Chunav 2023,Bikramganj News Today, Bikramganj Nagar Parishad Chunav, Sabhapati Chunav Bikramganj, Latest News ROhtas Bihar.