Sasaram: रामनवमी हिंसा मामले में 03 और आरोपियों ने किया सरेंडर | Latest Hindi News Sasaram Bihar | Jansagar News Rohtas |
Shivsagar Police Station: रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दंगा भड़काने और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हुए एक दूसरे धर्म के विरुद्ध उत्तेजक बातें करते हुए पत्थरबाजी करने के मामले में सैकड़ों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किए गए थे।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कई अभियुक्त जिले से फरार भी हो गए हैं, जबकि कई अभियुक्तों ने पुलिसिया दबिश के कारण खुद को आत्मसमर्पण भी कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को भी दंगा भड़काने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने के मामले मे सासाराम के रहने वाले तीन अभियुक्तों ने शिवसागर थाना में खुद को सरेंडर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम नगर थाना क्षेत्र के कोठा टोली मोहल्ला वार्ड 26 निवासी सुरेश लाल के पुत्र व पूर्व वार्ड पार्षद विकास कुमार उर्फ सोनू सिन्हा, भरतीगंज वार्ड संख्या 30 निवासी स्वर्गीय लाल बिहारी चौधरी के पुत्र व नगर भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर शिवनाथ चौधरी तथा आलमगंज वार्ड संख्या 40 निवासी सीताराम केसरी के पुत्र रोबिन केसरी ने सोमवार की दोपहर शिवसागर थाने में खुद को आत्मसमर्पण कर दिया। तीनों लोग श्री रामजनमोत्सव कमिटी के सदस्य बताए जाते हैं। हालांकि तीनों अभियुक्तों की समर्पण को लेकर अभी तक प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गई है।
-Amit Dubey, Shivsagar