शिवसागर के ट्रैक्टर एजेंसी में चोरी,लाखों का सामान ले भागे चोर | Rohtas News | Shivsagar Block News | Latest Hindi News Sasaram
Rohtas जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के NH-2 शिवसागर स्थित जॉन डियर ट्रैक्टर एजेंसी में छत के रास्ते धुस कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ़ कर लिया है | चोरों ने बगल के घर के रास्ते छत पर चढ़ सीढ़ी के रास्ते एजेंसी में घुस ताला तोड़कर 40 हज़ार रुपए नगद कैश के अलावा 3 नए ट्रैक्टर की बैट्री, 2 लैपटॉप और कुछ ट्रैक्टर पार्ट्स की चोरी कर ली है।मंगलवार की रात शातिर चोरों के द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया है।घटना को लेकर जॉन डियर ट्रैक्टर के व्यस्थापक रंजीत सिंह और मैंनेजर विमल कुमार सिंह ने शिवसागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस चोरी की घटना को लेकर विमल कुमार सिंह (मैनेजर) ने बताया कि हमलोग हर रोज की भांति इस मंगलवार को भी अपना सारा काम निपटाकर शाम 6 बजे एजेंसी का शटर बंद कर चले गए थे।परंतु अगले दिन बुधवार को सुबह 9:30 बजे एजेंसी को पुनः खोला गया तो एजेंसी का सारा सामान अधर-उधर बिखरा हुआ था और अंदर का दरवाजा एवं 1 अलमीरा तोड़ दिया गया था। दरवाजा तोड़ने के साथ-साथ 3 नई ट्रैक्टर का बैट्री , 2 लैपटॉप और कुछ ट्रैक्टर के पार्ट्स तथा काउंटर से 40 हज़ार हज़ार रुपए नगद,7 अलमीरा तथा गोदरेज का दरवाजा तोड़ा गया था। इस चोरी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
एजेंसी मालिक ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई है की ऐसी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए इसपर रोक लगाने की जरुरत है |अन्यथा क्षेत्र में व्यवसाय करना मुश्किल हो जाएगा |
-Amit Dubey (Shivsagar)