आज दिनभर हाईवे पर दुर्घटनाओं से सहमें रहे लोग,दो लोगों की गई जान | Jansagar News | Accident on Sasaram Highway Near Toll Plaza |
मुकेश हत्याकांड : परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पिता ने लगाई सुरक्षा की गुहार | Jansagar News |
पहली दुर्घटना शिवसागर थाने के अऊआ गेट के समीप हुआ।जहाँ एक ट्रैक्टर और ब्लोरो में आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गया।टक्कर होने के बाद ब्लोरो चालक का ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई।वही दूसरा घटना पहला घटना स्थल से महज़ 500 मीटर की दूरी पर घटित हुआ।जहा एक सासाराम से बी०एड की परीक्षा देने आज रही परीक्षार्थी का सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ जाने के कारण उसका भी ऑन द स्पॉट मृत्यु हो गई।
यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कोई भी व्यक्ति सामने जाने से कतरा रहा था।जैसे -तैसे शिवसागर पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेजा।
इसके साथ ही तीसरा घटना जस्ट दूसरे घटने के आधे घंटे बाद कोनार मोड़ के समीप सासाराम-चौसा पथ पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने के कारण हुआ।जहा एक बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।घटना के बाद वहा पहुचे ग्रामीणों ने अपने निजी वाहन से ईलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेजा।वही इन दोनों घायलों का ईलाज कर रहे डॉक्टर ने एक का स्थिति चिंताजनक बताया हैं।
-अमित दुबे