मुकेश हत्याकांड : परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पिता ने लगाई सुरक्षा की गुहार | Jansagar News | Latest Hindi News Rohtas Today
Shivsagar (Rohtas): स्थानीय थाना अंतर्गत नवडीहा गांव निवासी उमेश तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के अपरहण कर हत्या के बाद परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है।व ही आपको बताते चले कि उमेश तिवारी का पुत्र मुकेश कुमार रायपुर चोर बाज़ार से 14 दिन पहले लापता हुआ था।जिसका शव मृतक अवस्था मे कैमूर जिला के सोनहन थाना क्षेत्र पंचगावा में मिला था। Sasaram News Today
वही इस घटना के बाद परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है।और मृतक परिवार सहित पूरे गाँव मे इस घटना को लेकर डर का माहौल बना हुआ है।इस डर के कारण ग्रामीण लोग शाम 6 बजे के बाद घर से निकलने से कतरा रहे हैं। मृतक मुकेश कुमार पिता उमेश तिवारी प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं और कहा कि हमलोगों पर आगे भी इस तरह का खतरा बना हुआ है।
इस घटना को लेकर स्थानीय थानाध्यक्ष का कहना है कि जाँच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मौत के कारण का पता लगाया जाएगा।वही जांच के लिए एक टीम का गठन किया है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
-Amit Dubey, Shivsagar