मैट्रिक के बाद Polytechnic कर बनें जूनियर इंजिनियर,नौकरी की भरमार है | Jansagar News | Diploma Jobs in Delhi |
Patna: बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
घोषित हो चूका है | सीबीएसई के छात्रों का भी जल्दी ही रिजल्ट जारी होगा | बच्चों
के करियर का यह पहला परिणाम होता है | इसके बाद करियर को लेकर हजारों सवाल मन में
उपजते हैं | मैट्रिक के बाद क्या करें ? कहाँ एडमिशन लें ? किस फील्ड में बेहतर
करियर होगा ? कौन कोर्स तुरंत नौकरी देगा और अच्छी सैलरी भी |
यह सारे सवाल बच्चों के माता-पिता के मन
में भी गूंजते हैं | आज ऐसे सारे कंफ्यूजन को दूर करने का प्रयास करेंगे |
मैट्रिक परीक्षा के बाद इंजीनियरिंग क्षेत्र
में करियर बनाने का सबसे बेहतर मौका पॉलिटेक्निक कोर्स छात्रों को देता है | तीन
वर्षीय इस कोर्स को जूनियर इंजीनियरिंग या डिप्लोमा भी कहते हैं | इस कोर्स को
करने के बाद छात्रों को सरकारी या प्राइवेट जॉब के ढेरों विकल्प मौजूद होते हैं |
कहाँ से करें पॉलिटेक्निक ?
पॉलिटेक्निक करने के लिए बिहार और बिहार
के बाहर हजारों सरकारी कॉलेज उपलब्ध है | हजारों की संख्या में प्राइवेट कॉलेज भी
देश भर में उपलब्ध है | लेकिन सबसे ज्यादा बेहतर क्या है,यह जानना भी आपको जरुरी
है |
सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज (Government Polytechnic College Bihar)
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन
के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) देकर पास होना होता है | इसके बाद एडमिशन
मिलता है | सरकारी कॉलेज में Well Qualified Professors और
Lecturer
होते हैं | फीस भी बहुत कम होता है तथा कैंपस प्लेसमेंट भी हो जाता है | कुल
मिलाकर यहाँ से योग्य जूनियर इंजिनियर निकलते हैं | ऐसे में अगर संभव हो और मौका
मिले तो अपने बच्चों का एडमिशन सिर्फ सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में ही कराएँ | चाहे
वह देश में कहीं भी हो |
प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज (Private Diploma College in India)
ऐसे कॉलेज में बिना किसी प्रवेश परीक्षा
के एडमिशन आसानी से मिल जाती है | ऐसे कॉलेज में कम योग्यता वाले शिक्षक होते हैं
|जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है | वर्कशॉप और लेबोरेटरी की व्यवस्था
भी ठीक नहीं होता है | अगर फीस की बात करें तो हर वर्ष लाखों की वसूली बच्चों से
कॉलेज वाले करते हैं |
जूनियर इंजीनियरिंग में कौन सा ब्रांच
होता है सही ?
यह भी अतिमहत्वपूर्ण सवाल है |
- Mechanical Engineering
- Electrical Engineering
- Civil Engineering
- Electronics & Communication Engineering
- Computer Science Engineering
- Textile Engineering
- Leather Technology Engineering
सभी ब्रांच का महत्व है और सभी रोजगार
परक ब्रांच है | लेकिन Railway, NTPC, NHPC, Electricity Department जैसी
सरकारी विभागों में नौकरी के लिए Electrical, Mechanical और
civil
Branch बेहद अच्छा माना जाता है | जबकि प्राइवेट
सेक्टर में भी आजकल टेक्सटाइल, कंप्यूटर ब्रांच और एल्क्ट्रिकल इंजीनियरिंग में
अच्छा सैलरी मिल रहा है |
कितना मिलता है सैलरी ?
आम तौर पर पॉलिटेक्निक की पढाई पूरी करने वाले छात्रों को आजकल कम से कम 25000 प्रति माह की सैलरी वाली नौकरी मिल रही है | अगले दो तीन साल बाद यह आंकड़ा 35000 के पार होगा | मतलब अगर आप अगले 2026 में अपनी पढाई पूरी करते हैं तो आपको कम से कम 35 हजार की नौकरी मिलेगी
अभी बिहार में सिविल से पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए बंपर बहाली Bihar Land Reforms & Revenue Department Vacancy
फिलहाल बिहार सरकार के भूमि सुधार और
राजस्व विभाग के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक करने वाले छात्रों के
लिए बड़ी संख्या में बहाली निकली है | कुल 9357 पदों पर सिर्फ सिविल इंजीनियरिंग
में तीन वर्षीया डिप्लोमा (Diploma Courses) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ही वैकेंसी आई है |जिसमें
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,अमिन ,कानूनगो जैसे महत्वपूर्ण पद हैं |
-Career Counselling Team
(Tags: rgpv Diploma,diploma results,diploma in pharmacy,Government Polytechnic College Bihar, Bihar Polytechnic, what is diploma course,diploma in computer science,diploma in mechanical engineering,diploma college in silvassa)
Advt. |