बिक्रमगंज में चेयरमैन प्रत्याशियों की बाढ़,सबके अपने अपने दावे | Jansagar News | Bikramganj Nagar Parishad Chunav 2023 |
Vikramganj (Rohtas): विक्रमगंज नगर परिषद् का कार्यकाल जून महीने में खत्म हो जाएगा | ऐसे में मई माह के अंत तक चुनाव होना तय है | राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधित तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली है | ऐसे में किसी भी वक्त चुनाव का घोषणा हो सकता है |
इधर बिक्रमगंज में चुनाव अधिसूचना Bikramganj Chunav Date जारी होने के पूर्व ही उम्मीदवारों की बाढ़ सी आ गई है | पूरा नगर बैनर पोस्टर से पटा हुआ है | हर पोस्टर पर भावी चेयरमैन या उप चेयरमैन प्रत्याशी की हाथ जोड़े फ़ोटो चमक रही है | इधर दर्जनों प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है | वोटरों की गोलबंदी की जाने लगी है |
अबतक चेयरमैन पद के लिए दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में कुद चुके हैं | वहीँ उप सभापति के लिए भी लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी समर में कुद चुके हैं | सबके अपने अपने जीत के दावे हैं | हर चौक चाय दुकान पर चुनावी चर्चा भी खूब हो रही है | कुछ होशियार मतदाता छिपते छिपाते माहौल टटोलने में लगे हैं तो कुछ वोटर खुले आम अपने प्रत्याशी की गुणगान कर रहे हैं |
नगर परिषद बिक्रमगंज चुनाव Nagar Parishad Bikramganj Chunav में इसबार लगभग 36 हजार मतदाता शामिल हैं | कुल 27 वार्ड हैं,जहाँ वार्ड पार्षद सहित सभापति और उप सभापति के लिए मतदाता सीधा मतदान करेंगे | पहले जनता सिर्फ वार्ड पार्षद चुनती थी,फिर चुने हुए वार्ड पार्षद वोटिंग के माध्यम से चेयरमैन और उप चेयरमैन के लिए वोटिंग करते थे |
क्या कहता है जातीय समीकरण
अगर जातीय समीकरण की बात करें तो यहाँ राजपूत वोटर और मुश्लिम वोटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं | जो निर्णायक होंगे | लेकिन दोनों समाज से सभापति प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से वोट का बिखराव भी तय है | मुश्लिम समाज से लगभग चार प्रत्याशी सामने आ चुके हैं जबकि राजपूत समाज से लगभग आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान में हैं | ऐसे में दोनों बड़ा वोट बैंक टुकड़ों में बंट जाएगा |
इसके अलावें यहाँ यादव जाति के वोटर भी निर्णायक स्थिति में हैं | यादव समाज से फ़िलहाल दो प्रत्याशी फील्ड में हैं | जिसमें से एक पुराने और जमीनी पकड़ वाले राजद नेता की पत्नी भी हैं | यादव वोटर लगभग इसी प्रत्याशी के इर्द गिर्द रहेगा | यह जानकार बताते हैं | इसके अलावें स्थानीय सभी राजद के नेता मजबूती प्रदान करने में जुटे हुए हैं | तो चुनावी जानकार मानते हैं की अन्य उम्मीदवारों के अपेक्षा राजद नेता के पास अपना कैडर वोट बैंक है,जिसे अनदेखी करना बेवकूफी होगी |
-Ratnesh Raman Pathak
Tags: Nagar Parishad Chunav, Bikramganj Voter list download, Nagar Palika chunav date vikramganj, Vikramganj nagar parishad voter list, Election date Bikramganj, Jansagar News Today