बीआरसी दरवाजे पर नियोजित शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन,बाद में एक दुसरे को लगाया गुलाल | Rohtas News | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 4, 2023

बीआरसी दरवाजे पर नियोजित शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन,बाद में एक दुसरे को लगाया गुलाल | Rohtas News |

बीआरसी दरवाजे पर नियोजित शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन,बाद में एक दुसरे को लगाया गुलाल | Rohtas News | Hindi News Rajpur Block Bihar |

Rajpur Rohtas News


Rajpur (Rohtas) : राज्य संघ के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र राजपुर के दरवाजे पर बैठ नियोजित शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. बाद में शिक्षकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा होली की शुभकामनाएं प्रदान की.



संघ के प्रखंड सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर राजपुर प्रखण्ड के नियोजित शिक्षकों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं की सरकार से समाधान की मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया.उन्होंने बताया कि एनआईओएस प्रशिक्षणथारी शिक्षकों के वेतन में कटौती किया जाना अप्रासंगिक है,अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा बर्खास्तगी का आदेश अन्याय पूर्ण कारवाई है.



वेतन विसंगति के कारण शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है.दुनिया के किसी भी कोने में आप चले जाइए,वहां आपको समान काम के लिए समान वेतन का हीं नियम मिलेगा.महंगाई के इस दौर में हम शिक्षकों के वेतनमान में उन्नयन की शख्त जरूरत है.पुरानी पेंशन की स्कीम को पुनः जल्द से जल्द शुरू किया जाये.साथ हीं शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण एवं उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दिये जाने की मांग भी बिल्कुल जायज है. Read Daily Hindi News of Rohtas District and Bihar on Jansagar News.




 मौके पर संतोष तिवारी,वलिउल्लाह अंसारी,परशुराम तिवारी,मनोज सिंह,अजित द्विवेदी,युनुस जमिल,कमरान अहमद,श्री कान्त सिंह,सच्चिदानद,नितेश कुमार,सोनू सिन्हा,धीरेन्द्र कुमार,धनप्रकाश,रावि कुमार,अखिलेश कुमार,अवनीश कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

-Rajnikant Tiwari

Post Bottom Ad