Rajpur Toast Factory की आपत्तिजनक विडियो पोस्ट करनेवाले के खिलाफ केस दर्ज | Jansagar News |
How to Read Rajpur Rohtas Bihar News : Twitter Account होल्डर विक्की कुमार के नाम से टिवटर पर डाले गये एक आपतिजनक वीडियो की जांच के उपरांत स्थानिय पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
वायरल वीडियों की जांच कर रहे स्थानिय थाने में पदस्थापित एएसआई मितेश कुमार ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि राजपुर प्रखण्ड Rajpur Prakhand लिखकर ट्विटर अकाउंट पर एक आपतिजनक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें एक टोस्ट बिस्कुट फैक्ट्री Toast Biscuit Factory में कुछ युवक निर्मित टोस्ट के पैकिंग के दौरान उसमें थूक व अन्य कई तरह के गंदगी को लगा रहे हैं.
संज्ञान में आने पर रोहतास एसपी Rohtas S.P द्वारा वायरल वीडियों की जांच कर कारवाई के निर्देश प्रदान किये गये थे.जांच पदाधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियों पुराना है.राजपुर स्थित टोस्ट बिस्कुट फैक्ट्री में भी जांच की गई है.एकाउंट होल्डर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.आगे की जांच जारी है.
-Rajnikant Tiwari