प्रभारी अधिकारीयों के बल पर चल रहा है Rajpur Block ,आम लोग हैं परेशान | Jansagar News |
Rajpur (Rohtas) : स्थानीय प्रखंड प्रशासन की कई महत्वपूर्ण पद प्रभार में चलने से आम जनता को परेशानी हो रही है.प्रखंड अंतर्गत आम जनता की हालत बद से बदतर बनी हुई है.अपने कार्यो की शिकायत को ले जनता रो रही है और किसी से कुछ कह भी नहीं रही है.बीडीओ,एमओ,पंचायती राज पदाधिकारी,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी,मनरेगा पीओ समेत कई अन्य महत्वपूर्ण पद विगत कई माह से प्रभार में संचालित है.जिससे पदाधिकारियों से मिलना आम जनता को मुश्किल हो गया है.
बीडीओ जैसा महत्वपूर्ण पद प्रभार में चलना राजपुर का दुर्भाग्य
क्षेत्र के समाजसेवी शनि वर्मा,भाई जयराम सिंह अकेला,अतुल कुमार चौबे,फुलन पाण्डेय किसान व मजदूर संगठन के नेता राजेश कुशवाहा, मुरली मनोहर सिन्हा समेत अन्य ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी जैसा महत्वपूर्ण पद 31 दिसंबर को राजपुर में पदस्थापित बीडीओ सबिता सौम्या के सेवानिवृत्ति के बाद से संझौली बीडीओ के प्रभार में है.आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र राय के सेवानिवृत्ति के बाद से लगभग एक साल से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी यह पद अंचलाधिकारी के प्रभार में है.
विकास की गंगा कही जाने वाली मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्य को संचालित करने वाले महत्वपूर्ण पद पंचायती राज पदाधिकारी का पद अमर पासवान के स्थानांतरण के उपरांत से ये करहगर पंचायती राज पदाधिकारी अंकिता सिन्हा के जिम्मे है.मनरेगा पीओ संतोष कुमार के स्थानांतरण के बाद एक साल से डिहरी आॅन सोन पीओ के प्रभार में है.
उन्होंने बताया कि यह सभी महत्वपूर्ण पद पर भार में चलाए जाने से जनता को परेशानी हो रही है.बरांव पंचायत के मुखिया पति समाजसेवी राजू चौधरी बरना पंचायत के मुखिया जोगेंद्र चौधरी,मंगरवलिया पंचायत मुखिया ईन्दरजीत सिंह समेत अन्य ने कहा कि पंचायती राज पदाधिकारी का पद प्रभार में नहीं होना चाहिये.विकास प्रभावित हो रहा है.नियमित बीडीओ के नहीं रहने से सभी विभागों के विकास की साप्ताहिक समीक्षा बैठक तक नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि यह राजपुर की जनता का दुर्भाग्य है कि इतने सारे महत्वपूर्ण पद प्रभार में चल रहे हैं.
-Rajnikant Tiwari