करगहर PHC में लगा स्वास्थ्य मेला,बांटा गया परिवार नियोजन सामग्री | Jansagar News | Primary Health Centre Kargahar, Rohtas |
Kargahar (Rohtas): प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में आज डॉक्टर चंदन कुमार एवं डॉक्टर अर्जुन गोस्वामी की अध्यक्षता में परिवार नियोजन पखवाड़ा सह स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है | जिसमें परिवार नियोजन संबंधित सामग्री Mala-N, निश्चय किट PKT, Condom ,इजी पील,अंतरा, आईयूसीडी-380, आईयूसीडी-375, COPPER-T, सामग्री जरूरतमंदों को दिया गया एवं परिवार नियोजन संबंधित परामर्श दिया गया है।
मेले में स्वास्थ संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाया गया जिसमें यक्ष्मा (टीवी ) के संभावित मरीजों को जांच, लक्षण,उपचार, बचाव एवं अन्य प्रकार की जानकारियां दी गई।
मीटिंग में ज्ञानेंद्र कुमार ,वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, ममता कुमारी,वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक, मानसी कुमारी, BCM उमेश कुमार, अकाउंटेंट शिव कुमार सिंह, दीपक जांगिड़, फार्मासिस्ट प्रियंका कुमारी, ज्योति गुप्ता, अरुण कुमार, श्रुति वर्मा ,मणि माला कुमारी, ट्विंकल कुमारी,सुप्रिया कुमारी, पुष्पा कुमारी, CHO मंजू देवी, सरस्वती देवी, यशोदा देवी, प्रियंका कुमारी, सलेहा खातून, राय कुमारी ,संध्या कुमारी ,नेहा कुमारी, कुमारी निभा सिन्हा, ANM रीता कुमारी, चंचल कुमारी, AF शांति देवी, कुमारी अंजू प्रकाश, देव चंडी देवी ,विद्यावती देवी, बैजंती देवी,आरती सिंह, उषा देवी,सीता कुंवर, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा सफल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण लोगों को उपचार, उचित परामर्श एवं विभिन्न प्रकार के दवाओं का वितरण किया गया।
-Rahul Tiwari