होली व Shab-E-Barat को ले शांति समिति की बैठक सम्पन्न | Jansagar News |
Rajpur क्षेत्र अंतर्गत 7 मार्च को आयोजित होली व शब-ए-बरात के त्योहार के शांतिपूर्ण संपन्नता हेतु रविवार को बघैला थाना Baghaila Thana परिसर में थानाध्यक्ष राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्यों की बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक के उपरांत थानाध्यक्ष ने बताया कि हिंदू समुदाय के होली और मुस्लिम समुदाय के शब ए बरात का त्योहार एक हीं दिन है.दोनों समुदाय के बीच सामाजिक समरसता को कायम रखने एवं सरकार के शराबबंदी कानून का अनुपालन के लिये पुलिस हर पल सतर्कता से नजर बनाए हुए हैं.हुड़दंग करने वालों पर भी अपने खुफिया तंत्रों के माध्यम से पुलिस निगाह बनाए रखेगी.
उन्होंने कहा कि पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक जिन गांव में इन उत्सवों के अवसर पर समाजिक समरसता खराब हुए हैं.अथवा खराब होने की संभावनाएं हैं.वहां पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.मौके पर मौजूद सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक सेवियों द्वारा भी पुलिस को सहयोग का वादा किया गया.
मौके नकुल पासवान,श्री कान्त चौधरी,बाबुचन चौधरी,अनिल सिंह,सुनिल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
-रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट