नोखा रघुनाथपुर गांव से 50 लीटर अवैध शराब बरामद | Jansagar News | Hindi News Rohtas Bihar |
Nokha (Rohtas): नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से पुलिस ने अबैध शराब छापेमारी के दौरान बीते रात शराब और स्प्रिट एवं पचास लिटर महुआ शराब के साथ शराब बनाने का समान बरामद किया है |
वहीं इसकी जानकारी देते हुए नोखा थानाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार शराब और उसके अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही हैं, वहीँ गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा छापामारी अभियान चला कर रघुनाथ पुर गांव से भरी मात्रा में स्प्रिट एवं पचास लिटर महुआ शराब के साथ साथ शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया। जिसमे पचास लिटर लीटर महुआ शराब और दो लीटर स्प्रिट है।
शराब बनाने वाली सामग्री में चूल्हा,डेगची,गैस सिलेण्डर आदि को भी बरामद किया गया है | वही इस छापेमारी टीम के नेतृत्व कर रहे गुड्डू कुमार ने अपने टीम के साथ सफलता पूर्वक अभियान को सफल बनाया है |
-Naseem Khan