पंखे से लटक नव विवाहिता ने की आत्महत्या | Jansagar News | Rohtas Hindi News |
Rajpur (Rohtas): बघैला थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विगत मंगलवार को एक नव विवाहिता द्वारा पंखे से लटक आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष राकेश रंजन कुमार ने बताया कि सोनू चन्द्रवंशी उर्फ चन्द्रदीप चन्द्रवंशी की पत्नी मुनी देवी द्वारा पंखे से लटक आत्महत्या कर ली गई है.घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते मृतक की डेड बॉडी को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दी गई.
उन्होंने बताया कि दरिगांव थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी राजू चन्द्रवंशी ने 2022 में अपनी बेटी की शादी सोनू के साथ की थी.सोनू बाहर किसी शहर में रह मजदूरी करता है.कुछ दिनों पूर्व घर आया था. घटना के दिन भी मृतक का पति बाहर हीं था.ससुर की मौत पहले हीं हो चुकी है.घर में मृतक की सास व एक बुजुर्ग दादी है.
मृतक के पिता ने दहेज के लिये हत्या किये जाने की प्राथमिकी पति व सास के विरूद्ध दर्ज कराया है.पुलिस द्वारा प्राथमिकी संख्या 19/23 दर्ज कर आगे की अंनुसंधान की जा रही है.
--Rajnikant Tiwari