ड्रोन द्वारा Nano Urea का छिड़काव देखने को उमड़े किसान | Jansagar News | Drone Urea Spreading on Crops |
Nokha (Rohtas) :आज गुरुवार को नेशनल फर्टिलाइजर्स लि./ National Fertilizers Limited (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा किसानों के खेत में ड्रोन के उपयोग से नैनो यूरिया Nano Urea का छिड़काव किया गया है।
क्षेत्रीय कार्यालय गया के अंतर्गत ग्राम: मसौना, प्रखंड संझौली, जिला रोहतास में नैनो यूरिया के प्रयोग पर एक प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में नेशनल फर्टिलाइजर्स ली. के ड्रोन विमान नियंत्रक श्री बीरम पूरी गोस्वामी ने नैनो यूरिया के खेत में छिडकाव के लिए प्रयोग में आने वाले ड्रोन की तकनिकी विशेषता और क्षमता एवं ड्रोन से छिड़काव करने में समय और लेबर की बचत के बारे में बताया |
कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के कृषि वैज्ञानिक डा.आर.के जलज एवं डा. रमाकांत सिंह नैनो यूरिया के वर्तमान परिदृश्य में फसलों में प्रयोग की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया | प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अभिषेक ने नैनो यूरिया के प्रयोग और महत्व के साथ -साथ वर्तमान में कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रो की खरीद में किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी.
कंपनी के जिला प्रभारी संकेत साहु ने कार्यक्रम में आये सभी किसानो को कंपनी के सभी उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संगठित किया। उपरोक्त कार्यक्रम में लगभग 70 किसानों ने भाग लिया,सभी किसानों को नैनो यूरिया के प्रदर्शन प्रक्षेत्र पर ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिडकाव दिखाया गया. जिसमें आंचलिक कार्यालय लखनऊ द्वारा लाये गए ड्रोन का संचालन विरम पुरी गोस्वामी के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के अंत में किसानों से आज के कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया |इस कार्यक्रम में गांव के प्रमुख किसान अर्जुन सिंह, संतोष सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं कार्यक्रम में सहायता की।
-Naseem Khan