नौ हजार घुस लेते हुए मुजफ्फरपुर में सीओ गिरफ्तार,निगरानी ने किया कार्यवाई | Jansagar News | Bihar Vigilance Trap Motipur C.O |
Bihar (Muzaffarpur) बिहार निगरानी विभाग द्वारा आज मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर अंचल के अंचलाधिकारी (CO) को नौ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है | गिरफ्तार अंचलाधिकारी अरविंद कुमार अजीत को उनके कार्यालय से ही नौ हजार नगद के साथ पकड़ा गया है |
विदित हो की शिकायतकर्ता अजीत कुमार से सीओ ने रिश्वत की मांग की थी | इस बात की शिकायत अजीत कुमार ने 20 फरवरी २०२३ को निगरानी में किया था | जांचोपरांत मामला सही पाया गया और केस दर्ज किया गया | केस के अनुसंधानकर्ता विकास कुमार श्रीवास्तव (पुलिस उपाधीक्षक) के नेतृत्व में एक धाव दल का गठन किया गया | जिनके द्वारा आज कार्यवाई करते हुए आरोपित सीओ को रेंज हाथ घुस लेते हुए पकड़ा गया है |
सीओ को पकड़वाने वाले अजीत कुमार ने बताया की उनके पिता जी के निधन के बाद पारिवारिक पेंशन माता के नाम पर स्वीकृति हेतु बकाया रहित प्रमाण पत्र और पेंशन फार्म निर्गत करने के लिए घुस की मांग की जा रही थी | जिसमें राजस्व कर्मचारी हरेन्द्र पासवान भी शामिल था |
अगर आपसे भी कोई सरकारी कर्मचारी / अधिकारी रिश्वत मांगता है तो आप निगरानी विभाग के इन नम्बरों पर सुचना दे सकते हैं | 0612-2215344 || 7765953261
-Ratnesh Raman Pathak