कबड्डी खेल अभ्यास के दौरान चोटिल हुए प्रशिक्षक रवि पाण्डेय | Jansagar News | Hindi News Rohtas Bihar |
Sasaram: स्थानीय न्यू स्टेडियम के खेल भवन मे कबड्डी कोर्ट पर खिलाडियों को प्रशिक्षित व नये नये स्किल्स व टिप्स बताने के क्रम में रवि भूषण पाण्डेय सचिव रोहतास जिला कबड्डी संघ सह क्रीड़ा प्रशिक्षक व एन सी सी अधिकारी (NCC Officer) DAV स्कूल चोटिल हो गये।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए रोहतास जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव मनोज कुमार एवं दिलीप कुमार वरीय कबड्डी खिलाडी व कबड्डी प्रशिक्षक ने बताया की खेल भवन मे अवस्थित कबड्डी कोर्ट पर नियमित अभ्यास किया जाता है।इस प्रशिक्षण मे प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ी अभ्यास करते हैँ। रवि भूषण पाण्डेय सर भी बच्चों के साथ समयानुसार अभ्यास करते रहते हैँ। आज उन्होंने बच्चों को बैक किक व फाइंग किक के स्किल्स का टिप्स दे रहे थे, उसी दौरान शारीरिक संतुलन बिगड़ने के करण असंतुलित हो कर गिर पड़े।
कुछ देर बाद पैर मे दर्द महसूस होने पर हमलोग रवि पाण्डेय सर को सदर अस्पताल ले गये। डॉ कनौजिया साहब ने कहा की चुकी वजन होने के करण लिगेमेंट मे मशल्स मे चोट है । चार सप्ताह तक पैेर को सावधानी पूर्व सीधा रखना एवं आराम देना होगा।
-Rakesh Kumar Mishra