कुझी गांव में एक सप्ताह से अँधेरे में हैं लोग,खराब हो गया है ट्रांसफार्मर | Jansagar News | Latest News Rajpur Nokha Rohtas |
Rajpur (Rohtas): प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत के कुझी गांव में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है.जिस कारण दर्जनों उपभोक्ताओं के घर अंधेरा फैला हुआ है.वही कई अन्य उपभोक्ता जुगाड़ तकनीकी का सहारा ले दूसरे मुहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर से तार खींच खुद के घरों को रोशन करने को मजबूर हैं.
ग्रामीण उपभोक्ता मंटू तिवारी,प्रकाश तिवारी,श्याम नंदन तिवारी,कन्हैया उपाध्याय,रामलाल तिवारी,सच्चिदानंद तिवारी,रंगनाथ तिवारी समेत अन्य ने बताया कि लगभग तीन सौ परिवार के लिए विभाग द्वारा गांव में सौ केवी का दो ट्रांसफार्मर स्थापित है.एक गांव के पूर्वी छोर पर तो दुसरा पश्चिमी छोर पर लगा है.पश्चिमी छोर पर लगा ट्रांसफार्मर विगत एक सप्ताह से खराब है.
ग्रामीणों की शिकायत है कि विभाग द्वारा पश्चिमी छोर पर स्थापित ट्रांसफार्मर को एक हजार वोल्टेज के दो फेज तार से हीं विगत कई वर्षों से से चलाया जा रहा है.जिससे ट्रांसफार्मर बहुत जल्द खराब हो रहा है.दो फेज के कारण ट्रांसफार्मर से लो-हाई वोल्टेज का सप्लाई मिलता है,जिस कारण उनके घरेलू उपकरण खराब हो जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि समस्या समाधान के लिए 14 मार्च को स्थानीय कार्यालय में दर्जनों उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है.विभाग के पदाधिकारी समस्या का स्थाई हल निकालने के बदलें अस्थाई तरीके से काम चलाने का प्रयास कर रहे है.
मामले में विभाग के जेई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु विगत चार दिनों से उक्त गांव में भेजा गया है.जिससे उपभोक्ताओं द्वारा नहीं लगाने दिया जा रहा है.ट्रांसफार्मर तक एक हजार वोल्टेज के तीन फेज सप्लाई दुरूस्त किये जाने की मांग पर अडे हुए हैं.
-Rajnikant Tiwari