कीरहिंडी मोड़ पर खड़े ट्रक में मिला ड्राईवर का शव, परिजनों में कोहराम | Jansagar News | Truck driver Found Dead in Truck Near Shivsagar |
Shivsagar (Rohtas): शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर टॉल प्लाज़ा से महज़ 300 मीटर की दूरी पर करिहिन्डी मोड़ समीप खड़े ट्रक में एक ट्रक चालक का शव बरामद हुआ है।इस घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर पुलिस मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।
इस घटना के संदर्भ में शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि रोहतास एसपी विनीत कुमार के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई है।वही गठित टीम इस घटना को लेकर बारीकी से जाँच कर रही है।आगे थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि मृतक चालक नवादा जिले के कोवापुर थाने के जयप्रकाश राम का 33 वर्षीय पुत्र अनुरोध राम हैं।वही इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।घटना की जानकारी सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना के बाद थाना परिसर पहुचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अनुरुद्ध राम 17 मार्च को धनबाद से ट्रक में कोयला लादकर नेपाल जा रहा था।जहाँ उनसे हमलोगों की बात 18 मार्च को फोन के माध्यम से हुई थी।जहाँ उन्होंने बताया था कि एक ट्रक ड्राइवर अपने पत्नी के तबीयत खराब होने की हवाला देकर औरंगाबाद के समीप ट्रक पर सवार हुआ था।जानकारी देने के बाद उसी रात उनसे सम्पर्क टूट गया था।वही इस घटना के बाद थाना परिसर आए धनबाद(झारखंड) के रहने वाले ट्रक मालिक महेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी सम्पर्क उनसे लगाकर हो रही थी, परन्तु 18 मार्च शाम से उनसे सम्पर्क टूट गया और फ़ोन में रिंग जा रहा था परन्तु कोई फ़ोन को रिसिव नही कर रहा था
आगे इस घटना को लेकर शिवसागर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई Shivsagar SHO Rakesh Gosai ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ट्रक की तलासी ली गई।जहा तलासी के दौरान ट्रक में कोयला नही था।वही तलासी के दौरान ट्रक के सीट नीचे बॉक्स से ड्राइवर अनुरुद्ध राम का शव बरामद हुआ है।शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वही ड्राइबर रूपी सवार दूसरे चालक का पहचान कर लिया गया है और गठित टीम द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।इस घटना में संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।
-Amit Dubey